पूबोवाल के छह बच्चों को मिले लैपटॉप

मैरिट सूचि में आने पर मिली सौगात, प्रिंसीपल व स्टाफ स्दस्यों ने छात्रों को दी बधाई

ऊना-हरोली ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूबोवाल के बारहवीं के छह मेधावी छात्र-छात्राओं को सत्र 2017-18 के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लैपटॉप प्रदान किए गए। प्रिंसीपल मोहिंद्र सिंह राणा ने बताया कि उनके विद्यालय के छह विद्यार्थियों को मैरिट सूची में आने पर पर प्रदेश सरकार की ओर से लैपटॉप दिए गए। उन्होंने बताया कि हरोली ब्लॉक के लिए कुल सात लैपटॉप वाणिज्य संकाय के लिए आए थे। इनमें से उनके स्कूल के पांच विद्यार्थी वाणिज्य संकाय के है। जोकि स्कूल और गांव वासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि बारहवीं कक्षा के वाणिज्य संकाय में जिन विद्यार्थियों को लैपटॉप मिले है, उनमें विशाल दारोच, आकाश राणा, कार्तिक कुमार, रेणु व निशा शामिल हैं। जबकि बारहवीं कक्षा के कलां संकाय में उनके विद्यालय की कुलविंद्र कौर ने भी लैपटॉप प्राप्त किया है। प्रिंसीपल मोहिंद्र सिंह राणा ने इन विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावकों व अध्यापकों में संजीव कुमार, विनोद कुमार, अजय कटारिया, रंजु रतन व इंदु रानी को बधाई दी है।