पूर्वजों का 106 साल पुराना जन्म प्रमाणपत्र लेने आए विदेशी मेहमान

इंग्लैंड से शिमला पहुंचे ब्रिटिश लोगों कोे एमसी ने चंद मिनटों में सौंपा सर्टिफिकेट

शिमला – अंग्रेजी हुकूमत की समर कैपिटल रही पहाड़ों की रानी में आज भी विदेशी मेहमान अपने पूर्वजों का जन्म प्रमाण पत्र लेने के लिए शिमला नगर निगम पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड से आए विदेशी मेहमानों ने करीब 106 साल पुराना अपने पूर्वजों का प्रमाण पत्र निगम से हासिल किया। इंग्लैंड से आए विदेशी मेहमानों ने शिमला में साल 1914 में जन्मे अपने पूर्वजों का जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम से लिया है। बता दें कि एमसी ने चंद मिनटों में करीब डेढ़ शताब्दी पुराना रिकार्ड निकाल कर विदेशी मेहमानों को इसका प्रमाण पत्र दिया, जिसे देख इंग्लैंड से आए मेहमान बेहद खुश हुए। सालों पुराना रिकार्ड मिलने पर विदेशी मेहमान जहां खुश थे, वहीं हैरान भी थे कि एमसी ने करीब डेढ़ शताब्दी पुराना रिकार्ड भी सुरक्षित संभाल कर रखा है। विदेशी मेहमानों का कहना था कि जब वे इंगलैंड से शिमला अपने पूर्वजों का जन्म प्रमाण पत्र लेने आ रहे थे तो उनके मन में ढेरों शंकाएं थीं कि उन्हें यह रिकार्ड मिल भी पाएगा या नहीं, लेकिन यहां पहुंचने पर चंद मिनटों में रिकार्ड प्राप्त होने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। बता दें कि नगर निगम के पास साल 1870 से लेकर मौजूदा समय तक शिमला में जन्मे व मृत व्यक्तियों का रिकार्ड मौजूद है। निगम ने 1870 से आज तक का रिकार्ड सहेज कर रखा है।