पृथ्वी शॉ को मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका

By: Feb 20th, 2020 12:06 am

वेलिंगटनभारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी से वेलिंगटन में खेला जाना है। दोनों टीमें इस मैच की तैयारियों में जुटी हुई हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच से दो दिन पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ बड़े हिंट दिए हैं। विराट ने कहा कि इशांत शर्मा और पृथ्वी शॉ प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। इशांत को हाल में रणजी ट्रॉफी के दौरान दिल्ली की ओर से खेलते हुए एड़ी में चोट लग गई थी। इस चोट के बाद उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना मुश्किल लग रहा था, हालांकि टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने बंगलूर में फिटनेस टेस्ट दिया और पास होने के बाद टीम इंडिया से जुड़े। विराट ने कहाकि इशांत शर्मा अब काफी नॉर्मल लग रहे हैं और वह वैसी ही गेंदबाजी कर रहे हैं, जैसी एड़ी की चोट से पहले कर रहे थे। वह सही जगह पर गेंद डाल रहे हैं, वह न्यूजीलैंड में टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं और उनका अनुभव हमारे काम आएगा। उनको अच्छी गति के साथ और अच्छे एरिया में गेंद डालते हुए देखना अच्छा लग रहा है। पृथ्वी के बारे में विराट ने कहा कि पृथ्वी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, खेल की उनकी अपनी रणनीति है और हम चाहते हैं कि वह अपने हिसाब से बल्लेबाजी करें। हम चाहते हैं कि वह जैसे खेलते हैं वैसे ही खेलें। देखिए इन खिलाडि़यों पर कोई दबाव नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App