पेट्रोल के सात, डीजल के पांच पैसे बढ़े दाम

नई दिल्ली – पेट्रोल के दाम रविवार को लगातार दूसरे दिन बढ़ते हुए करीब दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। डीजल की कीमत चार दिन स्थिर रहने के बाद रविवार को पांच पैसे प्रति लीटर बढ़ी। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल सात पैसे महंगा होकर 72.01 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। यह 10 फरवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। यहां डीजल की कीमत भी पांच पैसे बढ़कर 64.70 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। कोलकाता और मुंबई में भी पेट्रोल सात-सात पैसे महंगा होकर क्रमशः 74.65 रुपए और 77.67 रुपए प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में इसकी कीमत आठ पैसे बढ़कर 74.81 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई।