पेड पार्किंग जनता पर फालतू का बोझ

By: Feb 24th, 2020 12:02 am

पंचकूला – आम आदमी पार्टी ने पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों की मार्केटों में शुरू की गई पेड पार्किंग का विरोध कर रही संस्थाओं खासकर पंचकूला विकास मंच को रविवार को अपना समर्थन दिया। आप के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष अपने साथियों के साथ सेक्टर आठ की मार्केट में चल रहे धरने पर गए और उन्हें हर तरह से अपने समर्थन की घोषणा की। योगेश्वर शर्मा ने साफ  कहा कि यह पेड पार्किंग विधायक और फिर स्पीकर बने ज्ञानंचद गुप्ता की नाकामी की पूरी कहानी बयान करती है। उन्होंने कहा कि पहले तो जनता के खून पसीने की कमाई में से दिए गए टैक्स को पूरी बेदर्दी के साथ नगर निगम में अकारण ही खर्च कर लुटाया। निगम में हुए घोटालों की जांच भी महजखाना पूर्ति बनकर रह गई है। जब निगम का पूरा खजाना खाली हो गया तो उसकी भरपाई भी फिर से पंचकूला की जनता पर यह पेड पार्किंग शुरू कर उनसे वसूली करके की जा रही है। वह भी ऐसे में जब कि निगम की ओर से शहर में पूरी तरह से कोई खास सुविधाएं भी नहीं दी गई हैं। इतना ही नहीं खजाना खाली होने के चलते ही पिछले दिनों नगर निगम से अढ़ाई सौ से भी ज्यादा कर्मियों को काम से निकाल दिया गया और उनकी आज तक कोई सुनवाई भी नहीं हो रही। योगेशवर शर्मा ने आगे कहा कि विधायक ज्ञानचंद गुप्ता यह बात अच्छे से जानते हैं कि उन्हें अगला विधानसभा का चुनाव नहीं लडऩा है इसी लिए उन्हें पंचकूला की जनता पर बोझ पड़े या उन्हें किसी तरह की कोई भी परेशानी क्यों न हो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। इसी लिए वह निगम को सरकार से कोई अतिरिक्त फंड भी दिलवाने का कोई प्रयास नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह दोहरा चरित्र कोई नई बात नहीं है और न ही यह पहली बार सामने आया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी भाजपा ने शहर, प्रदेश व देश की जनता से किये वायदे पूरे नहीं किये थे। आप के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि सत्ता का घमंड तो भाजपा के लोगों पर पहले से ही चढ़ा हुआ था अब ज्ञानचंद गुप्ता के स्पीकर बनने के बाद यह और भी ज्यादा सर चढ़कर बोलने लगा है। उन्होंने कहा कि सेक्टर आठ की पेड़ पार्किंग के क्षेत्र में एक कार चालक ने एक बच्ची की स्कूटी को न सिर्फ  टक्कर मारी, बल्कि उसके बाद उससे गाली गालौच भी की। इस पर जब लोगों और उस युवती ने इसका विरोध किया, तो उसने खुद को स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता का रिश्तेदार बताते हुए और भी ज्यादा गाली गालौच की। उन्होंने कहा कि उनके रिश्तेदार पहले भी कई कारनामे कर चुके हैं और गुप्ता पहले तो उनसे किसी प्रकार का कोई संबंध होने की बात करते हैं और फिर मामले को ठंडा कर उन्हें अपने गले से भी लगाते हैं। इस अवसर पर उनके साथ पंचकूला व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेंद्र राठीए पंचकूला युवा अध्यक्ष आर्यं सिंहए जिला उपाध्यक्ष बब्बलप्रीतए कमलप्रीत और मनप्रीत सिंह भी थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App