पेयजल योजना…बल्लू को मिली सौगात

घुमारवीं – विधायक राजेंद्र गर्ग ने बुधवार को घुमारवीं के बल्लू में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सवा दो साल में ही हिमाचल प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाया है। सीएम जयराम के अल्पसमय कार्यकाल में रिकार्ड  विकास देखकर कांग्रेस चारों खाने चित हो गई। विधायक राजेंद्र गर्ग ने बुधवार को बल्लू में लगभग 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित की जाने वाली उठाऊ पेयजल योजना बल्लू खरयाला का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के निर्माण से करीब तीन हजार लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं में जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न पेयजल योजनाओं के निर्माण व पुरानी योजनाओं के संवर्द्धन के लिए लगभग 32 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी। जल जीवन मिशन के तहत विधानसभा क्षेत्र के हर घर में नल और नल में शुद्ध जल उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष हेमराज सांख्यान, मंडल महामंत्री राजेश, चैन, सुरेंद्र खरयाल, बीडीसी सदस्य संजय कुमार, कृष्णु, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग सतीश, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग रविंद्र व यशपाल, कैप्टन सुरजीत, धनीराम, केशव, पंकज, मनोहर, बिट्टू, जमाल, बशीर  व सुरेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।