पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हिमानी ने मारी बाजी

By: Feb 26th, 2020 12:15 am

पांवटा साहिब-पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के तत्त्वावधान में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. वीना राठौर ने की। इन प्रतियोगिताओं में कुल 20 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगितायों में प्रो. दीपाली, प्रो. अमिता जोशी, प्रो. तनु चंदेल, प्रो. रीना चौहान व प्रो. सोनिया मोहिल ने निर्णायक मंडल के सदस्यों की भूमिका निभाई। प्राचार्या डा. वीना राठौर ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हिमानी बीएससी द्वितीय व जसप्रीत कौर बीएससी प्रथम ने प्रथम, निशा बीएससी प्रथम ने द्वितीय तथा ज्योति बीएससी द्वितीय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन में निशा बीएससी प्रथम ने प्रथम, प्रीति कपूर बीए छठे सत्र ने द्वितीय व पारस बीए छठे सत्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। निबंध लेखन में आरती बीए छठे सत्र, अंकित एमकॉम द्वितीय सत्र व शीतल बीएससी द्वितीय ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या ने सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतवासियों में एक-दूसरे के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना को 31 अक्तूबर, 2015 को लागू किया है। इसके अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के लोग केरल की संस्कृति एवं रीति-रिवाज के प्रति जागरूक होंगे। महाविद्यालय में विद्यार्थियों के एक भारत श्रेष्ठ भारत के गठन एवं उसके क्रियाशील होने पर प्राचार्या ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्लब समन्वयक प्रो. तनु चंदेल, क्लब के सदस्य प्रो. रीना चौहान, प्रो. सोनिया मोहिल के साथ प्रो. देविंद्रा गुप्ता, प्रो. दीपाली भंडारी, क्लब के विद्यार्थियों के साथ-साथ एनएसएस के विद्यार्थी भी मौजूद रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App