पौणाहारी के दर लगी रौनकें

रविवार को बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 हजार भक्तों ने नवाया शीश

दियोटसिद्ध –उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में फरवरी महीने के अंतिम रविवार को श्रद्धालुओं का महासैलाब उमड़ा। बाबा बालकनाथ की पूरी नगरी  श्रद्धालुओं से भर गई। हर तरफ जय बाबे दी ही सुनाई दे रहा था। बाबा बालकनाथ के दरबार में 25 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। इसमें पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू एवं देश-विदेश के कोने-कोने से बाबा बालकनाथ के भक्त यहां पर शीश नवाने के लिए पहुंचे। दो से तीन घंटे लाइन में लगने के पश्चात श्रद्धालुओं को बाबा बालकनाथ के दर्शन हो रहे थे। रोजाना की तरह रविवार को भी बाबा जी का दरबार सुबह पांच बजे खुला। तत्पश्चात श्रद्धालु लाइनों में लगने शुरू हो गए। बाबा बालकनाथ के जयकारे लगाते लगाते श्रद्धालु यहां पर शीश नवाने के लिए पहुंचे बहुत सारे श्रद्धालु दंडवत यात्रा कर यहां पर पहुंच रहे थे। मंदिर अधिकारी ओपी लखनपाल के अलावा प्रभारी पुलिस चौकी राजीव लखनपाल श्रद्धालुओं की सुरक्षा  सुविधा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे।