प्रगति मिस- प्रशांत चुने मिस्टर फेयरवेल

करियर अकादमी स्कूल ने आयोजित की विदाई पार्टी, कार्यक्रमों का चला दौर

नाहन –सिरमौर जिला के नाहन स्थित करियर अकादमी पब्लिक स्कूल में रविवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने जमकर डीजे की धुनों पर थिरक कर रंग-बिरंगी छठा बिखेरी। जिला परिषद भवन नाहन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर मनोज राठी व ललित राठी के अलावा स्कूल की प्रधानाचार्य विजय चौहान विशेषतौर पर विद्यार्थियों को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को उनके विद्यार्थी जीवन के दूसरे पड़ाव में पहुंचने पर शुभकामनाएं दी तथा कहा कि यह समय भले ही संस्थान के लिए विदाई के कारण दुख भरा हो, परंतु विद्यार्थी क्योंकि अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं ऐसे में यह खुशी का भी अवसर है। इस अवसर पर जमा एक कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल परीक्षा पर आधारित हास्य नाटक की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा छात्रों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसमें हिमाचली लोक गीतों के अलावा पंजाबी, हरियाणवी, राजस्थानीय व फिल्मी धुनों पर जमकर डांस किया गया। कार्यक्रम के दौरान जमा एक कक्षा के विद्यार्थियों ने जमा दो कक्षा के छात्रों को टाईटल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मिस्टर व मिस फेयरवेल का चयन किया गया, जिसमें प्रशांत ठाकुर को मिस्टर फेयरवेल तथा प्रगति को मिस फेयरवेल चुना गया। अवनीश राणा को मिस्टर पर्सनेलिटी तथा कृतिका को मिस पर्सनेलिटी के खिताव से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम के दौरान करियर अकादमी व करियर अकादमी स्कूल के चेयरमैन एसएस राठी ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह में अर्श व सेजल को मिस्टर व मिस ईव के खिताब से नवाजा गया, जबकि वंश राणा को मिस्टर फ्रेशर तथा अंशवी बंसल को मिस फ्रेशर के टाईटल से सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने जमकर जश्न मनाया।