प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में 20 गांव सिलेक्ट

By: Feb 21st, 2020 12:22 am

बिलासपुर – प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला के 20 गांवों  का चयन हुआ है। अब इन गांवों में लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी, ताकि आदर्श गांव की परिकल्पना को साकार किया जा सके। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला की 18 ग्राम पंचायतों के 20 गांवों में समुचित विकास सुनिश्चित करवाने के लिए प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित गांव के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा, जिसके लिए ग्रामीण स्तरीय समितियों का गठन किया जाएगा। इस योजना को लेकर गुरुवार को बचत भवन बिलासपुर में जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक का भी आयोजन किया गया। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को शीघ्र ग्रामीण स्तरीय समितियों के गठन के निर्देश दिए तथा नियमित रूप से बैठक आयोजित करने को कहा। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों का समेकित विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि इन गांवों में सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत व सोलर लाइट इत्यादि के अतिरिक्त सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाए, ताकि पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करके लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर एडीएम विनय धीमान, पीओ डीआरडी संजीत सिंह, तहसीलदार मुलतान सिंह बनयाल, जिला कल्याण अधिकारी डा. संजीव कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी कमल कांत सहित संबंधित पंचायतों के प्रधान और सचिव, तकनीकी सहायक व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App