प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर करें जागरूक

By: Feb 21st, 2020 12:20 am

सीएमओ ने चिकित्सों को दिए निर्देश, गैर संचारी रोगों पर भी जगाया अलख

चंबा – स्वास्थ्य विभाग की ओर से गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग और प्रबंधन पर भूरि सिंह संग्रहालय के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के समापन मौके पर सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। डा. राजेश गुलेरी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले चिकित्सकों को प्रमाण पत्र वितरित करने की रस्म भी अदा की। उन्होंने चिकित्सकों को संबोधित करते हुए गैरसंचारी रोगों की जांच, सहारा योजना, हिमकेयर और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होंने चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का हरेक पात्र को लाभ मिलना सुनिश्चित बनाने को भी कहा। उन्होंने प्रशिक्षित चिकित्साधिकारियों को कुशलता से काम करने को भी कहा। जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. हरित पुरी ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 23 मेडिकल आफिसर को हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर और स्ट्रोक जैसे गैर-संचारी रोगों की जांच के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. गुरमीत कटोच, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. जालम भारद्वाज, जिला प्रशिक्षक डा. काजल, डा. विवेक, डा. कंवर, डा. पुनीत, डा. नितेश, डा. पारूल, डा श्रुति, डा. गीताक्षी, डा. शशि, डा. शालिनी, डा. प्रीतक, डा. ईशान, डा. रवीश व डा. अजय व पंकज आदि ने भाग लिया।

तेलका में एबीवीपी का कक्षाओं का बहिष्कार

मुख्य मांगों को मनवाने को लेकर जारी अभियान की कड़ी में कालेज में नहीं लगने दी क्लासेज़कार्यालय संवाददाता – तेलका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तेलका इकाई तथा महाविद्यालय के छात्रों ने छात्र हित की मांगों को लेकर कक्षाओं का बहिष्कार किया। इस दौरान मांगों के समर्थन में परिषद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। सोनू राजपूत का कहना था कि रूसा सिस्टम के तहत रिपेयर पेपरों की फीस को सौ से बढ़ाकर पांच सौ रुपए कर दिया गया है, जोकि छात्रों के हितों से खिलवाड़ है। संदीप ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के कालेजों में 50 फीसदी से अधिक प्रवक्ताओं के पद रिक्त चल रहे हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। इसके साथ ही परिषद ने कालेज भवन के निर्माण की मांग भी उठाई। उन्होंने बताया कि इन मांगों को लेकर ही गुरुवार को आंदोलन आरंभ कर कक्षाओं का वहिष्कार किया गया। परिषद के जिला संयोजक अभिलाष शर्मा का कहना था की प्रदेश सरकार शराब तो सस्ती कर रही है, लेकिन शिक्षा सस्ती करना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को शराब की जगह शिक्षा को सस्ता करना चाहिए, ताकि छात्र अपने देश की उन्नति में अपना सहयोग दे सके। इस मौके पर मनोज कपूर, रजिया, सीमा, अनु, लता, राधा, ज्योति, सोनू, हरीश व अजय आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App