प्रस्तावों को गंभीरता से लें अधिकारी

By: Feb 26th, 2020 12:18 am

जिला परिषद किन्नौर की त्रैमासिक बैठक में अध्यक्ष ने किया आग्रह मनरेगा को 7918.05 लाख का शैल्फ अनुमोदित

रिकांगपिओ-जिला परिषद किन्नौर की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को रिकांगपिओ के उपायुक्त सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष टाशी यंगजेन की अध्यक्षता में संपन हुई। बैठक में सितंबर 2019 से लेकर 15 फरवरी 2020 तक के आय-व्यय को मंजूरी प्रदान की गई वहीं बैठक में विभिन्न सदस्यों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर गहन चर्चा की गई। जिला परिषद अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से आग्रह किया कि वें सदस्यों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को गंभीरता से ले। क्योंकि इन प्रस्तावों के माध्यम से क्षेत्र विशेष में विकास को गति मिलती है और लोगों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि कुछ प्रस्ताव वर्ष 2016 से लेकर लंबित है तथा संबंधित विभाग द्वारा हमेशा ही अश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सदस्यों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विकास कार्यों जो जिला परिषद द्वारा स्वीकृत किए गए है उनके कार्यवन्यन को समय पर सुनिश्चित बनाया जाए, ताकि लोग इनसे लाभ उठा सके। उन्होंने कुछ विद्युत परियोजनाओ के अधिकारी बैठक में शामिल न होने पर नराजगी जताई तथा बैठक में निर्णय लिया गया कि एचपीसीएलए जेएसडब्लयू के अधिकारियों के साथ परिषद के सदस्यों की एक अलग बैठक बुलाई जाए, ताकि लंबित मामलों का हल निकाला जा सके। बैठक में वर्ष 2020.21 के लिए मनरेगा  में 7918.05 लाख रुपए की शैल्फ  का भी अनुमोदन किया गया जिसमें निचार खंड के लिए 4554.10 लाख, कल्पा 827.85 लाख व पूह खंड के लिए 2486.10 लाख रुपए के अलावा 50 लाख के अतिरिक्त शैल्फ  शामिल है। बैठक में जिला पंचायत अधिकारी एवं सचिव जिला परिषद व सहायक अभियंता विकास जिला परिषद के कार्यालयों के लिए आवश्यक समान खरीदने की भी मंजूरी दी गई। बैठक में ग्राम पंचायत कल्पा को शौंगठोग-करछम जल विद्युत परियोजना से प्रति परिवार 500 दिन की न्यूनतम दिहाड़ी उपलब्ध करवाने के बारे में चर्चा की गई तथा एचपीसीएल के रिकांगपिओ स्थित अधिकारियों को इस मामले पर शीघ्र निर्णय लेने के निर्देश दिए गए। बैठक में रिकांगपिओ, चांसु वाया रल्ली बस न चलने पर सदस्यों ने चिंता व्यक्त की। इस पर क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन रिकांगपिओ ने बताया कि जिला में वैसे ही बसों व स्टाफ  की कमी है तथा इस मार्ग पर बड़ी बसें चलाना यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है तथा इस मार्ग पर केवल छोटी बसे चलाई जा सकती है जैसे ही निगम को छोटी बसे व स्टाफ  उपलब्ध होती है इस मार्ग पर बसे चलाई जाएगी। बैठक में सदस्यों ने रेत बजरी के लिए जारी किए जाने वाले परमिट के अनुसार ही  रेत, बजरी उठाने का खनन विभाग से आग्रह किया। बैठक में बताया गया कि ग्राम पंचायत छेमगारंग से हेलिपेड तक निर्माणाधीन जीप योग्य मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा जिसके लिए बजट का भी प्रावधान कर दिया गया है। बैठक में ग्राम पंचायत नाथपा सड़क व साक कंडा सड़क का कार्य  शीघ्र आरंभ करने का आग्रह किया गया। बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में होम्योपेथिक चिकित्सकों के पद सृजित करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में पलीगचे सांगला रास्ते से शौंग बु्रआ तक उच्च मार्ग को राष्ट्रीय मार्ग से जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य शीघ्र करने को कहा।  बैठक में बताया गया कि मेबर के  सुन्नारूनिंग से कोयटो सड़क के निर्माण के लिए निविदाएं जारी की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त भी सदस्यों द्वारा विभिन्न विकास कार्यों की प्रस्तावों पर चर्चा की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App