प्राईवेट स्कूलों से मुकाबले को सामाजिक सहयोग जरूरी

दौलतपुर चौक –शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए तथा विद्यालयों में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करवाने के लिए सामुदायिक सहभागिता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहलां के सौजन्य से बीआरसीसी गगरेट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक राजेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर जिला समन्वयक मनीष पटियाल ने विद्यालयों में गठित एसएमसी से किस प्रकार सामुदायिक सहयोग प्राप्त किया जा सके, इस पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस प्रतिस्पर्धा के युग में प्राईवेट स्कूलों से प्रतिस्पर्धा के लिए सामाजिक सहयोग आवश्यक है।  इस मौके पर जिला परियोजना अधिकारी देवेंद्र चौहान ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा में गुणात्मकता के लिए किए जा रहे विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें जिला ऊना में एक समान मूल्यांकन पद्धति शामिल करना, सुपर 50 कक्षाओं को चलाना, मॉडल स्कूल विकसित करना, टीच ऊना के माध्यम से इंजीनियरिंग की कोचिंग करवाना इत्यादि कार्यक्रम मुख्य रूप से शामिल है। इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक राजेश ठाकुर ने स्कूल प्रबंधन समितियों के सदस्यों, अध्यक्षों एवं ग्राम पंचायतों के प्रधानों को सरकारी स्कूलों के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए आह्वान किया कि बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा 3799 प्राथमिक स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं शुरू की चुकी हैं, जबकि इसी सत्र से अन्य विद्यालयों में भी नर्सरी कक्षाओं को शामिल किया जा रहा है। इस शिविर में स्कूलों में श्रेष्ठ योगदान करने वाली एसएम समितियों जिनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  पाठशाला मरवाड़ी, राजकीय उच्च विद्यालय दियोली, राजकीय माध्यमिक विद्यालय नागरवाला, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पंडोगा शामिल हैं। इस अवसर पर समितियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोह, पिरथीपुर, मवा कहोलां, चलेट, संघनई, मवासिंधियां, गुगलैहड़, जाड़ला व लोहारली को विज्ञान किट, गणित किट तथा माइक्रोस्कोप का आबंटन किया गया। इस शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष सतपाल, महामंत्री एवं जिला पार्षद रमेश हीर, प्रदीप शर्मा, ब्लॉक परियोजना अधिकारी दीपक डढ़वाल, अध्यक्ष संदीप शर्मा, संजीव संधू, प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, शांति स्वरूप राणा, रामपाल शर्मा, व्यापार मंडल प्रधान राजीव राजू, पार्षद पंकज शर्मा, राकेश कुमार, ट्रेड यूनियन अध्यक्ष राजीव कुमार, आईटी सैल संयोजक भूपिंदर डढ़वाल सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे।