प्लास्टिक की बोतलों से बना दी दीवार

एनटीपीसी कोलडैम की नई पहल, कचरे का सही ढंग से किया प्रयोग

जुखाला-एनटीपीसी कोलडैम द्वारा एक अनोखी पहल को अंजाम दिया गया। इसके तहत स्वच्छता ही सेवा के दौरान एनटीपीसी टाउनशिप को एकल उपयोग प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया है। यह अभियान सिर्फ  टाउनशिप तक सीमित न होकर समीपवर्ती गांवों में भी चलाया गया। इस अभियान के दौरान घरों से निकले प्लास्टिक के बोतलों से दीवार का निर्माण किया गया है। इस कार्य में लगभग सात हजार एकल उपयोग प्लास्टिक बोतलों का इस्तेमाल किया गया हैं। इन बोतलों को समीपवर्ती गांव तथा होटलों से एकत्रित किया गया। एकत्रित करने के बाद इन बोतलों में रेत भरकर सीमेंट की मदद से दीवार का निर्माण करते हुए घर बनाया गया है, जिसका उपयोग टाउनशिप में कार्य करने वाले संविदा श्रमिकों द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में वरिष्ठ प्रबंधक सिविल राकेश भाकर व प्रबंधक सिविल मुनीष पराशर का योगदान मुख्य रहा है। ज्ञात रहे कि इस घर में लगे दरवाजे तथा खिड़कियों का निर्माण भी अवशेष से किया गया है। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक कमलेश कुमार सिंह ने अपने हाल ही के दौरे के दौरान इस कार्य की प्रशंसा की।