फिर बौखलाया पाकिस्तान!

By: Feb 28th, 2020 12:04 am

रावलपिंडी – पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि उसकी नजर भारत की तमाम रक्षा व सैन्य तैयारियों पर बनी हुई है। उसने साथ ही गीदड़ भभकी भी दी कि वह भारत के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए हर समय तैयार है। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में यह बात कही। यह ब्रीफिंग बीते साल 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना के साथ पाकिस्तानी वायुसेना की हवा में झड़प के एक साल पूरा होने के मौके पर की गई। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने दुश्मन की हर खुफिया साजिश के प्रति सचेत हैं। सीमा पर भारत की तरफ  से लगातार खतरा बना हुआ है। भारत जो खतरनाक खेल, खेल रहा है, उससे नागरिक व सैन्य नेतृत्व बाखबर है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत दोनों परमाणु हथियार से लैस हैं। इनके बीच किसी जंग की कोई जगह नहीं बनती। इनके बीच अगर जंग छिड़ी तो फिर इसके नतीजों पर कोई काबू नहीं पा सकेगा। इफ्तिखार ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को उजागर करने में देश के नेतृत्व ने अच्छा काम किया है। पाकिस्तान हमेशा कश्मीरियों के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तानी सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने बीते 20 सालों में आतंकवाद से लड़ाई लड़ी है, जिसका अच्छा नतीजा सामने आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App