फीस बढ़ोतरी पर बिफरी एसएफआई

शिमला –एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने इक्डोल में फीस वृद्धि के लिए गठित कमेटी के सदस्यों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए एसएफआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इक्डोल में फीस वृद्धि के खिलाफ एसएफआई ने पहले ही डीएस और डायरेक्टर इक्डोल को ज्ञापन सौंप दिया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि डीएस प्रोफेसर अरविंद कालिया ने बोला था कि जल्द ही कमेटी की बैठक की जाएगी, लेकिन सोचने की बात यह है कि ज्ञापन सौंपे लगभग दो हफ्ते हो चुके हैं, अभी तक इस कमेटी की बैठक नहीं हुई है। एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कमेटी के सदस्य अजय कुमार अत्री शिक्षा विभाग इक्डोल पीके वैद्य, लोक प्रशासन विभाग इक्डोल वीएल शुक्ला, वित्त अधिकारी एआर एकाउंट्स इक्डोल व अन्य सदस्यों को ज्ञापन सौंपा और साथ ही मांग उठाई है कि बैठक में कमेटी के सदस्य इस प्रस्ताव का विरोध करें। प्रशासन का नकारात्मक रवैया इस बात को दिखाता है कि प्रशासन ने इक्डोल की एक साथ इतनी फीस बढ़ा दी। एसएफआई ने स्पष्ट किया है कि फीस का एक रुपया भी नहीं बढ़ना चाहिए। जहां कल्याणकारी राज्य में मुफ्त शिक्षा सरकार की जिम्मेदारी है, वहीं प्रशासन बोल रहा है कि पंजाब यूनिवर्सिटी, कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में फीस की तर्ज पर इक्डोल में फीस वृद्धि की जा रही है, जिससे इक्डोल का इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया जाएगा।

शिक्षा का बजट बढ़ाए सरकार

एसएफआई का स्पष्ट मानना है कि फीस वृद्धि कर के छात्रों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने के बजाय सरकार को शिक्षा का बजट बढ़ाना चाहिए। एसएफआई ने चेताया है कि फीस वृद्धि के नाम पर अगर एक प्रतिशत भी वृद्धि हुई तो आने वाले समय में एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें।