फैसले लेने को सोशल मीडिया पर न रहें निर्भर

By: Feb 21st, 2020 12:01 am

शिमला – युवाओं को निर्णय लेते समय सोशल मीडिया पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। युवा अपनी पहचान व विशिष्टता बनाए रखें। यह आह्वान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने युवाओं से किया है। नई दिल्ली में 10वीं भारतीय छात्र संसद के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा से ज्ञान का मार्ग प्रशस्त होता है। शिक्षा का मुख्य उद्देश्य अच्छा नागरिक बनना और व्यावसायिक एवं व्यक्तिगत जीवन में सफलता अर्जित करना है। उन्होंने विज्ञान भवन नई दिल्ली में 20 से 23 फरवरी तक आयोजित कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सोशल मीडिया और प्रतिष्ठित व्यक्तियों का अनुकरण संबंधी विषय पर कहा कि सोशल मीडिया के कनेक्टिविटी व सुगम पहुंच जैसे कई लाभ हैं, लेकिन इसका उपयोग करते हुए कुछ सावधानियां रखना भी आवश्यक हैं। हमें वास्तविक और आभासी जीवन में अंतर को समझना चाहिए। सोशल मीडिया कई बार गलत सूचना और फर्जी समाचार प्रचारित करता है, जिसके बारे में हमें सावधान रहना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App