फोन आया और 11 लाख गए

By: Feb 12th, 2020 12:30 am

शातिरों ने ओटीपी जानकर ऐंठ ली एक लाख की एफडी.. फिर पीडि़ता के नाम से ले लिया साढ़े छह लाख का लोन

ऊना – जिला में ठगी के मामले रुक नहीं पा रहे। आए दिन कोई न कोई मामला सामने आ रहा है। अब एक युवती ठगी का शिकार हुई है। इस युवती को आठ लाख नौ हजार रुपए का चूना लगा है, जिसके चलते युवती ने शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार निशा देवी निवासी रांयसरी की सोलन के बद्दी के एक बैंक में एक लाख रुपए की एफडी थी। इस युवती को मोबाइल पर फोन आया और इसके खाते के बारे में शातिरों ने पूरी जानकारी हासिल कर ली। वहीं, इस युवती के मोबाइल पर ओटीपी आने पर शातिरों ने ओटीपी जान लिया, जिसके चलते युवती को बैंक की एफडी से हाथ धोना पड़ा। वहीं, बताया जा रहा है कि बाद में एक बार फिर इस युवती को ओटीपी आया। शातिरों ने युवती को दोबारा ओटीपी बताने सहित अन्य तमाम प्रक्रिया अपनाने के लिए कहा, जिसके चलते युवती के नाम संबंधित बैंक से छह लाख 80 हजार रुपए का लोन भी स्वीकृत करवा लिया। साथ ही इस राशि पर भी शातिरों ने हाथ साफ कर लिया, जिसके चलते इस युवती को करीब आठ लाख रुपए की राशि का चूना लगा है। इस युवती को शातिरों ने जरा सी भी भनक नहीं लगने दी। हालांकि युवती को शातिरों ने बैंक के नाम पर खाता संबंधित जानकारी देने के चलते गुमराह किया और लाखों रुपए की राशि ऐंठ ली। ठगी का शिकार होने के बाद इस युवती ने यह बात परिजनों को बताई, जिसके बाद शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बल्ह में फर्जी बैंक मैनेजर बन लूट लिए तीन लाख तीस हजार

रिवालसर –

मंडी के बल्ह में एक व्यक्ति किसी शातिर के झांसे में आकर तीन लाख तीस हजार रुपए लुटा बैठा। पीडि़त शोभाराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मोबाइल पर एक फोन आया, जिसमें व्यक्ति ने कहा कि वह पीएनबी का प्रबंधक बोल रहा है। उसने कहा कि आपने अपने खाते से संबंधित अपना केवाईसी कंप्लीट नहीं करवाया है, जिस कारण आपका खाता बंद हो जाएगा, जिसे अभी रिन्यू किया जाना जरूरी है। बातों में उलझाकर फर्जी बैंक मैनेजर ने शोभाराम से उनके खाते व एटीएम के सीक्रेट कोड व अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारियां हासिल करते ही उसके बैंक अकाउंट से तीन लाख 30 हजार की रकम थोड़ी-थोड़ी कर के उड़ा ली। रकम निकलने के मैसेज आने पर जब शिकायतकर्ता ने इस बारे में शातिर व्यक्ति से रकम निकालने को लेकर संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि यह केवाईसी कंप्लीट करने की प्रक्रिया है और उसे उलझाते हुए उसके खाते में के्रडिट व डेबिट भी किया, लेकिन जब व्यक्ति पीएनबी में गया, तो अपने बचत खाते को देख उसके होश उड़ गए, जिसमें जमा सारी रकम शातिर ने खाते से साफ कर दी थी, वहीं बैंक प्रबंधन ने उन्हें बताया कि बैंक इस प्रकार की गुप्त जानकारी कभी भी उपभोक्ता से नहीं लेता। थाना सह प्रभारी बल्ह नोखराम न बताया कि पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App