फोन कॉल फर्जीबाड़े से रहें सतर्क

By: Feb 14th, 2020 12:05 am

-शशि राणा, रक्कड़

ई-मेल हो या मोबाइल फोन, आजकल कहीं भी आप जालसाज या धोखेबाजों से सुरक्षित नहीं हैं। पहले धोखेबाजी सड़कों पर की जाती थी, लेकिन कई लोगों में तकनीकी ज्ञान न होने के कारण शातिर आसानी से अब अपना शिकार ऑनलाइन भी बनाने लगे हैं। फ्रॉड कॉल, फ्रॉड मैसेज और फ्रॉड ई-मेल आज बड़ा धोखेबाजी का केंद्र बन चुका है। दुनिया भर में करोड़ों रुपए का चूना आए दिन लगाया जाता है। इसलिए फेक कॉल से सतर्क रहें और जब कभी ऐसा कॉल आए तो समझदारी दिखाएं। बैंक अकाउंट की जानकारी गोपनीय और निजी होती है। इसलिए किसी अनजान व्यक्ति को बैंक खाते से संबंधित जानकारी न दें। नहीं तो पलक झपकते ही आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। वहीं ऑनलाइन ठगी की वारदातों को रोकने के लिए लोगों को स्वयं भी जागरूक रहना चाहिए।                          


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App