बंदूक-कारतूस संग धरे वनकाटू

By: Feb 25th, 2020 12:30 am

वन विभाग बंगाणा की माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

बंगाणा – बंगाणा उपमंडल में वन काटुओं पर वन विभाग के कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने वन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खैर के 15 मोच्छे, एक बंदूक और जिंदा कारतूस के साथ चार आरोपियों को पकड़ा है। हालांकि इस मामले में पांच आरोपी संलिप्त हैं, लेकिन एक वन काटू वन विभाग की टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने वन विभाग की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अब बंगाणा की ग्राम पंचायत बुधान के नलूट में वन विभाग ने दबिश दी। इस दौरान वन विभाग द्वारा चार वन काटुओं को हथियारों सहित पकड़ा है। वहीं, खैर की लकड़ी के 15 मोच्छे भी पकड़े हैं। बताया जा रहा है कि वनकाटू पिछले करीब एक सप्ताह से खैर के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला रहे थे। इसकी सूचना वन विभाग को मिली। वन विभाग की टीम ने पाया कि पांच लोग सरकारी जंगल से खैर के पेड़ काटकर एक जीप में लेकर आ रहे थे। वन विभाग की टीम को देखते ही एक व्यक्ति ने जीप से छलांग लगा दी और फरार हो गया। वहीं, एक आरोपी ने बंदूक निकालकर वन विभाग की टीम पर तान दी। कर्मचारियों की मानें तो वह आरोपी नशे में धुत्त थे, लेकिन वन विभाग की टीम ने सतर्कता बरतते हुए चारों आरोपियों को दबोच लिया। वहीं, पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया गया। इस पर बंगाणा पुलिस ने भी मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ये आरोपी पिछले लंबे समय से अवैध कटान को अंजाम दे रहे थे। उधर, इस बारे में आरओ बंगाणा संदीप सेठी ने कहा कि लाठियानी के नलूट में गुप्त सूचना के आधार पर चार आरोपियों को एक ट्राला, एक बंदूक, दो कारतूसों सहित खैर के 15 मोच्छों को वन विभाग ने कब्जे में लेकर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि वन माफिया हथियारों से लैस थे। वहीं, बंगाणा थाना प्रभारी मनोज कौंडल ने कहा कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पांचवें आरोपी की तलाश की जा रही है।

होशियार प्रकरण जैसी घटना हो सकती थी

मंडी जिला में वन काटुओं द्वारा किए गए फोरेस्ट गार्ड होशियार सिंह की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं, यदि बंगाणा के नलूट में भी वन काटुओं द्वारा बंदूक का इस्तेमाल कर दिया होता तो कोई भी अनहोनी घटना हो सकती थी। बता दें कि उपमंडल बंगाणा में फोरेस्ट विभाग ने एक वर्ष के अंतराल में 10 गाडि़यां और 15 वन काटुओं पर मामले दर्ज किए हैं। साथ ही 25 लाख रुपए जुर्माना राशि भी वसूल की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App