बंद पड़े बिजली के खंभे हटाए जाएं

By: Feb 25th, 2020 12:03 am

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी के निर्देश

अंबाला  – गृह, शहरी स्थानीय निकास एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि छावनी क्षेत्र में विकास कार्यों को पूर्ण रूप में अमलीजामा पहनाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी तेजी के साथ कार्य करें और जो कार्य शुरू किए जाने हैं उन्हें भी शीघ्रता से शुरू करवाया जाये और यदि उनमें किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कत है तो कुछ अधिकारियों से सम्पर्क करके उसे हल किया जाये और विकास के कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू करें। वे अपने निवास स्थान पर नगर परिषद के अधिकारियों को विकास कार्यों को लेकर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। गृहमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में बिजली या बीएसएनएल के जो खम्बे प्रयोग में नहीं लाये जाने हैं और उनके कारण यातायात या फिर अन्य कार्यों में कोई दिक्कत है तो उनको तुरंत हटवाना सुनिश्चित करें। विकास कार्यों में तेजी के साथ-साथ गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखे जाने की जरूरत है। चल रहे विकास कार्यों की समय-समय पर समीक्षा भी की जानी चाहिए। इसके साथ-साथ नगर परिषद के अधिकारी स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को छावनी सुभाष पार्क के सामने बनी रोड़ भी प्राथमिकता के आधार पर ठीक करवाने बारे निर्देश दिये। उन्होंने बैठक के दौरान इंदिरा पार्क मे चल रहे विकास कार्यों के बारे में भी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली और कहा कि विकास कार्यों को करते समय गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को 20 वर्ष पुरानी दुकानें निर्धारित मापदण्डो के तहत दुकानदारों को बेचने बारे, करधान रोड़ पर जो पेड़ लगे हैं उनको कटवाने बारे, डायरियां शिफ्टिंग के लिए जगह देखने बारे उन्हें निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि डिवाईडरों पर जो पौधे  सुख गये हैं वहां पर नये पौधे लगवाएं और साथ ही इन पौधों का रख-रखाव भी रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इन पौधों में समय-समय पर पानी भी दिया जाये। इस मौके पर नगर परिषद के प्रशासक सुशील मलिक, ईओ विनोद नेहरा, मीडिया कोर्डिनेटर विजेन्द्र चौहान सहित सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App