बदाह नाले में पसरी गंदगी

By: Feb 26th, 2020 12:20 am

कुल्लू-जिला मुख्यालय के साथ सटी बल्ह पंचायत में स्वच्छता अभियान की सरेआम पोल खुल रही है। भले की केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार, पंचायती राज विभाग स्वच्छता का राग अलापते हों, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ ओर ही ब्यां कर रही है। कुछ ऐसी तस्वीरें जिला कुल्लू की सड़क के साथ सटी बल्ह पंचायत की हैं। गौरतलब है कि कुल्लू-भूतंर मार्ग पर बहाद में एक नाले में कूड़े कचरे के ढेर लगे हुए हैं। यहां के पर स्वच्छता अभियान की हवा निकल गई है, जिस तरह से शहर के साथ लगती इस पंचायत में स्वच्छता होनी चाहिए थी, लेकिन यहां पर स्वच्छता मिशन जीरो है। यहां से होकर जिला प्रशासन अधिकारी दिन में कई बार गुजरते हैं, लेकिन इसकी तरफ न तो पंचायत का और न ही पंचायती विभाग का ध्यान गया है, जिससे यहां रोज बस के इंतजार कर रहे लोगों, स्कूल के बच्चों, आसपास के दुकानदारों को गंदगी की बजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां गंदगी को लेकर पंचायत में खास कोई व्यवस्था नहीं दिखती है। ऐसे में लोग भी अपने घरों की गंदगी को सीधे रात के अंधेरे में नाले में फेंक देते हैं। यही नहीं, यहां जिला प्रशासन की ओर से भी जिला के अनेक पंचायतों को स्वच्छता को लेकर  अवार्ड भी मिल चुका है। जिला कुल्लू भी स्वच्छता को लेकर देशभर में दो बार पहले स्थान पर रहा है, लेकिन यहां जिला मुख्यालय के साथ लगते बदाह नाले की हालत को देखे तो यहां से गुजरने वाले लोग अकसर यही बोलते हुए सुने जाते हैं कि आखिर किस कारण प्रशासन को दो बार बेहतर स्वच्छता को लेकर पुरस्कार मिल चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App