बम-बम भोले से गूंजा हमीरपुर…मर्डर से सनसनी

By: Feb 24th, 2020 12:18 am

हमीरपुर –सरकारी स्कूल की तीन छात्राओं पर एक छात्र ने एसिड फेंक दिया। इस हादसे में छात्राएं घायल हो गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, बीते सप्ताह कांगू में एक युवक का मर्डर हुआ है। यह अपनी शादी के कार्ड आबंटित करने के लिए गया हुआ था। बाद में उसकी लाश खून से सनी मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। वहीं, शिवरात्रि की भी खूब धूम रही। शिवालय भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे। भक्तों ने महादेव का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया।

हमीरपुर में हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर

क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर-01972-222222, बस अड्डा-222893, आरटीओ हमीरपुर-221330, पुलिस-100, एंबुलेंस-108, अग्निशमन केंद्र-101, हमीरपुर थाना-224306, भोरंज थाना-266040, सुजानपुर थाना-272021, बड़सर थाना-288021, नादौन थाना-232246, जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हमीरपुर  223851, विद्युत शिकायत-222360, 224350, भर्ती कार्यालय हमीरपुर-222214 व 225214, कृषि उपनिदेशक हमीरपुर- 225482 या फिर 222502 पर संपर्क कर सकते हैं।

हमीरपुर में लाखों की आर्टिफिशियल ज्वेलरी पकड़ी

एक्साइज विभाग हमीरपुर ने जिला मुख्यालय में दिल्ली नंबर की गाड़ी से 15 लाख रुपए की आर्टिफिशियल ज्वेलरी पकड़ी है। चार अन्य कारोबारियों से बिना बिल, रेडीमेड, गारमेंटस, फर्नीचर, कीमती नग और प्रतिबंधित पोलिथीन पकड़ा है। बिल और टैक्स की रसीदें न मिलने पर कारोबारियों से दो लाख पांच हजार रुपए वसूल किए गए हैं। विभाग की कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। बीते शुक्रवार को यह कामयाबी एक्साइज टीम को मिली है।

ज्योली देवी में हुई निशानदेही से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं

जनमंच में उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत ज्योली देवी की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत के बाद राजस्व विभाग ने गांव में निशानदेही की। हालांकि विभाग की इस निशानदेही में कोई अवैध कब्जा नहीं पाया गया है, लेकिन विभागीय कार्रवाई से शिकायतकर्ता असंतुष्ट है। निष्पक्ष व पारदर्शी निशानदेही के लिए शिकायतकर्ता अब उपायुक्त से मिलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App