बरमाणा थाना से दो कांस्टेबल ट्रांसफर

By: Feb 25th, 2020 12:20 am

एसपी ने महिला और पुरुष कांस्टेबल को पुलिस लाइन बिलासपुर में दी तैनाती, साल 2014 से एक ही जगह दे रहे थे सेवाएं

बिलासपुर –सालों से बरमाणा थाना में सेवाएं दे रहे एक पुरुष कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल को एसपी दिवाकर शर्मा ने ट्रांसफर कर पुलिस लाइन में तैनात कर दिया है। गत दिनों बरमाणा थाना के रात्रि निरीक्षण के दौरान एसपी ने रिकार्ड जांचने पर पाया था कि ये दोनों 2014 से एक ही जगह तैनात है। इस पर एसपी ने इन दोनों का वहां से तबादला करने के आदेश दिए थे। बहरहाल अब इन दोनों पर तय कार्रवाई के तहत बरमाणा थाना से स्थानांतरित कर पुलिस लाइन बिलासपुर में तैनाती के आर्डर किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इसके अलावा उस दौरान अच्छे ढंग से अपनी ड्यूटी करने के लिए ड्यूटी कांस्टेबल अमित और एक ड्यूटी होमगार्ड को प्रशस्ति पत्र व इनाम भी दिया गया है, ताकि दूसरे पुलिस कर्मी भी इनसे प्ररेरित होकर अपनी डयूटी को बेहतर तरीके से पूरा करें। बता दें कि गत गुरुवार को एसपी दिवाकर शर्मा ने आधी रात 12 बजे बरमाणा थाना का औचक निरीक्षण कर थाने की कार्यशैली को परखा था। वह अकेले ही बिलासपुर से सादे कपड़ो में अपनी निजी कार में यहां शिकायत करवाने चले गए थे। थाना पहुंच कर एसपी ने आम शिकायतकर्ता की तरह अपनी कार की गायब होने की शिकायत दर्ज करवाते के बाद एसएचओ से भी मुलाकात की थी। हालांकि एसएचओ व ड्यूटी पर तैनात कोई भी पुलिस कर्मी यह अंदाजा नहीं लगा पाया कि शिकायत करने वाला कोई और नहीं बल्कि जिला पुलिस कप्तान दिवाकर शर्मा थे। इस दौरान एसपी ने सभी पुलिस कर्मचारियों के थाने में हाजिर होने पर उनकी एल्को सेंसर से जांच भी करवाई थी। उल्लेखनीय है कि दबंग एसपी  दिवाकर शर्मा अपनी अलग कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में दिवाकर शर्मा को बिलासपुर जिला की कानून व्यवस्था की कमान सौंपी गई है। देर रात सड़कों पर घूम कानून व्यवस्था को जांचना और पुलिस चौकियों व थानों की कार्यशैली जांचना उनकी आदत में शुमार है। एसपी दिवाकर शर्मा ने बिलासपुर में कार्यभार संभालने के बाद अब तक दो बार थानों का विजिट किया है। पहली दफा कोट थाना में पहुंचने पर एसएचओ की कार्यशैली से संतुष्ट न होने पर सस्पेंड किया है। वहीं अब हाल ही में दूसरी बार थाना पहुंचने पर दो पुलिस कर्मियों के लंबे अरसे से एक ही स्थान पर तैनात होने से इन्हें ट्रांसफर किया गया हैं।

कानून के दायरे में रहकर सच्चाई से करें काम

एसपी दिवाकर शर्मा ने तमाम पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कानून के दायरे में रहते हुए सच्चाई के साथ काम करें। किसी भी फरियादी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। जिले में कानून व्यवस्था हर हाल में बनी रहे। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को प्रभावी करने के लिए सभी कदम मजबूती से उठाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App