बर्फबारी से स्पीति में दो स्कूलों की छत गिरी          

केलांग –स्पीति घाटी में बर्फबारी के कारण दो प्राइमरी स्कूलों की छत गिर गई है। इस घटना की जानकारी प्रशासन को किब्बर के पटवारी ने दी है। प्रशासन का कहना है कि हाल ही में घाटी में ही भारी बर्फबारी के दौरान चिचम एक व चिचम दो में चल रहे दो प्राथमिक पाठशालाओं की छतें गिरी हैं। पटवारी द्वारा प्रशासन को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि बर्फ अधिक पढ़ने से यह घटना घटी है। इस घटना में करीब एक लाख 50 हजार रुपए का नुकासान हुआ है। उपायुक्त लाहुल-स्पीति केके सरोच ने बातया कि स्पीति घाटी में गत दिनों हुए भारी हिमपात के दौरान उक्त घटना घटी है। उन्होंने बताया कि मौसम के खुलने के बाद जब प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्र में नुकसान का जायजा लेने के लिए पहुंचे तो उन्हें इस घटना का पता चला। उन्होंने कहा कि घटना में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लाहुल-स्पीति में हाल ही में हुई भारी बर्फबारी ने जहां लोगों की दिक्कतें बढ़ा डाली हैं, वहीं जनजीवन भी अस्त-व्यस्त खुलते ही जिला में सड़कों की बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया है, वहीं बर्फबारी के कारण क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश भी अधिकाकरियों को दिए गए हैं।