बस स्टाप से हटाओ अवैध कब्जे

स्वारघाट के लोगों ने एसडीएम और लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

स्वारघाट – उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत टाली. जकातखाना की बीडीसी सदस्या इंदिरा ठाकुर ने एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम और एसडीओ पीडब्ल्यूडी आरके सैणी को ज्ञापन सौंप कर ज्योरीपत्तन बस स्टॉप पर सरकारी जगह से अवैध कब्जे हटाने की मांग की है। वहीं, बीडीसी सदस्य ने लोक निर्माण विभाग से बस अड्डे की जगह को समतल करने की भी मांग की है ताकि यहां बसे मोड़ने और खड़ी करने में बस चालकों को किसी तरह की परेशानी न हो। ज्ञापन में बीडीसी सदस्य इंदिरा ठाकुर ने कहा है कि 27 जुलाई 2016 को इस बस अड्डे की निशानदेही जिलाधीश बिलासपुर के आदेशानुसार हुई है लेकिन फिर भी कुछ लोग अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा जमाए हुए है। अवैध कब्जों की वजह से बस स्टैंड सिकुड़ गया है जिससे यहां बसे मोड़ने खासकर एचआरटीसी की बड़ी बसे मोड़ने में चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में पंजपीरी-ज्योरीपत्तन संपर्क सड़क के विस्तारीकरण और मुरम्मत का कार्य चला हुआ है। इंदिरा ठाकुर ने कहा है कि यहां स्वारघाट से ज्योरीपतन के लिए दिन में करीब 15 से 20 निजी और एचआरटीसी के बस रूट है वहीं सुबह के समय निगम का एक बस रूट ज्योरीपत्तन से शिमला के लिए भी जाता है। यहां जगह तंग होने के चलते बसों को खड़े करने और मोड़ने में चालकों को काफी परेशानी होती है। इंदिरा ठाकुर ने जनहित में एसडीएम स्वारघाट से मौके पर पटवारी भेजकर निशानदेही के निशान लगाने की मांग की है ताकि लोक निर्माण विभाग को बस स्टैंड के सुधार एवं मरम्मत में भी परेशानी न हो।