बाजार पर और भारी पड़ेगा कोरोना वायरस

By: Feb 24th, 2020 12:06 am

गुजरे सप्ताह गिरावट में रही शेयर मार्केट, इस हफ्ते भी संभल कर रहें निवेशक

मुंबई  – बीते सप्ताह गिरावट में रहने के बाद आने वाले सप्ताह में भी घरेलू शेयर बाजारों पर कोरोना वायरस का प्रभाव बना रह सकता है। कोरोना वायरस के कारण घरेलू विनिर्माण क्षेत्र पर बने दबाव और वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में रही गिरावट के कारण गत सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 87.62 अंक यानी 0.21 फीसदी टूटकर सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन गुरुवार को 41170.12 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 32.60 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट में 12,080.85 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को महाशिवरात्रि का अवकाश रहने से सप्ताह के दौरान चार दिन ही कारोबार हुआ। इसमें बुधवार को छोड़कर शेष तीन दिन सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त में रहे। दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.21 फीसदी की बढ़त में 15,694.41 अंक पर और स्मॉलकैप 0.44 प्रतिशत चढ़कर सप्ताहांत पर 14,746.52 अंक पर पहुंच गया। आने वाले सप्ताह में विदेशी तथा घरेलू बाजारों की चाल इस बात पर निर्भर करेगी कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास कितना रंग लाते हैं और निवेशक इस स्थिति को किस प्रकार देखते हैं।  आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर टूट गए, जबकि 12 के शेयर हरे निशान में बंद हुए। हीरो मोटोकॉर्प में सर्वाधिक 4.95 प्रतिशत की गिरावट रही। अन्य वाहन निर्माता कंपनियों में बजाज ऑटो के शेयर 2.53 फीसदी और मारुति सुजुकी के 2.30 फीसदी लुढ़क गए, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.33 फीसदी की तेजी रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App