बादलों ने डराया मनाली

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

ऊंची चोटियों पर बारिश-बर्फबारी का दौर, यलो अलर्ट जारी

मनाली – बुधवार को मनाली के मौसम ने एक बार फिर लोगों को डरा डाला है। आसमाना में दिन भर जहां बादल छाए रहे, वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश की बौछारें भी गिरी हैं। ऐसे में मनाली में मौसम में जहां एक बार फिर बुधवार को गिरावट दर्ज की गई है, वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने का भी अंदेशा बना हुआ है। हालांकि मनाली में मौसम का बदला मिजाज जहां सैलानियों को काफी पसंद आ रहा है, वहीं पर्यटन करोबारियों को खराब मौसम ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है। पर्यटन करोबारियों का कहना है कि घाटी में विंटर सीजन जहां अपने अंतिम दौर में चल रहा है, वहीं लंबे समय बाद अब मनाली का पर्यटन करोबार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है। उनका कहना है कि इस बीच अगर घाटी में बारिश व बर्फबारी होती है, तो पर्यटक नगरी में सैलानियों की चहल कदमी फिर से थम जाएगी और पर्यटन करोबारियों को मंदी की मार झेलनी पड़ेगी। लिहाजा मनाली के खराब मौसम ने पर्यटन करोबारियों के दिलों में डर पैदा कर डाला है। उल्लेखनिय है कि पर्यटन नगरी मनाली में बुधवार को मौसम ने ली करवट से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है,  वहीं घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो अगामी दो दिनों में जहां घाटी में बारिश व बर्फबारी की चेतावानी जारी की गई है, वहीं विभाग ने खराब मौसम को ध्यान में रख यलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में बुधवार से ही मौसम ने घाटी में अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App