बाबा हरदेव सिंह जी के जन्मदिन पर सफाई अभियान

नंगल – स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा मिशन की प्रमुख माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के 66वें जन्म दिवस के अवसर पर 23 फरवरी 2020 को संपूर्ण भारतवर्ष के सरकारी अस्पतालों में मेगा सफाई अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान में लगभग 3.5 लाख स्वयंसेवकों, सेवादल और संत निरंकारी मिशन के सक्रिय सदस्यों की मदद से 1266 अस्पतालों को चकाचक किया गया।  नंगल में भी सुबह आठ से 12 बजे तक नंगल के लाला लाजपतराय मैमोरियल सिविल अस्पताल में सफाई अभियान चलाने के साथ-साथ सरकारी प्राइमरी स्कूल भलाण में पौधोपण अभियान भी चलाया गया, जिसमें संत निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन के सदस्य, संत निरंकारी सेवा दल के सदस्यों व संगत ने हिसा लिया। इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल शाखा नंगल के प्रभारी महात्मा विजय चौधरी ने बताया कि बाबा जी की यही शिक्षा थी कि प्रदूषण आंतरिक हो या बाहरी दोनों ही तरह से हानिकारक है। इस मौके पर सिविल अस्पताल नंगल के के प्रभारी डा. नरेश कुमार सहित समस्त स्टाफ ने संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन का इस समाजसेवी कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।