बारह बीस क्षेत्र आज भी बैंकिंग सुविधा से महरूम

By: Feb 18th, 2020 12:20 am

क्षेत्र में नहीं कोई भी बैंक शाखा नहीं पैसों के लेनदेन में तीन पंचायतों के लोगों को उठानी पड़़ रहीं दिक्कतें

रामपुर बुशहर –सरकार भले ही आनलाईन को लेकर जोर दे रही है। लेकिन विडंबना है कि आज भी कई क्षेत्र ऐसे है जहां पर बैंकिग सुविधा ही नहीं है। ऐसा ही एक क्षेत्र रामपुर तहसील का बारह बीस है। इस क्षेत्र की जनसंख्या करीब 10 हजार है। लेकिन यहां पर एक भी बैंक नहीं है। ग्रामीणों को बैंक संबंधी कार्य के लिए 30 किमी दूर जाना पड़ता है। हैरान करने वाली बात है कि अब तो गांव में मनरेगा के तहत काम करने वाले ग्रामीणों का वेतन भी बैंक में आता है। ऐसे में ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर किसी भी बैंक की शाखा न होने के चलते क्षेत्र की करीब तीन पंचायतों के हजारों लोगों को पैसों के लेनदेन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना कि वे क्षेत्र में बैंक शाखा खोलने की मांग को कई बार उठा चुके है, लेंकिन अभी तक उनकी ये मांग पूरी नही हो पाई है। इसको लेकर लोगों ने खासा रोष जताया है। लोगों की समस्याओं को देखते हुए क्षेत्र की देवता छिज्जा कालेश्वर मंदिर कमेटी ने आवाज उठाई है। हाल ही में संपन्न हुई मंदिर कमेटी की बैठक में मौजूद लोगों ने बैक शाखा खोलने का मुद्दा जोरशोर से उठाया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बिहारी लाल ने बताया कि बारहबीस क्षेत्र के अंतर्गत कूहल, देवठी और मुनिश बाहली पंयायतें शामिल है। इन तीन पंचायतों में जहां हजारों लोगों को बैंक संबंधी काम के लिए तकलेच या फिर रामपुर जाना पड़ता है। जिससे न केवल उनका खर्च बढ़ जाता है बल्कि समय की भी बर्बादी होती है। यहां बताते चले कि बारहबीस क्षेत्र में बैंक को खोलने की मांग काफी समय से चली आ रही है। लेकिन अभी तक ये मांग कागजों में ही धूम रही है।

स्थानीय विधायक नंदलाल का गृहक्षेत्र है बारहबीस

जिस क्षेत्र के ग्रामीण आज भी बैंक जैसी सुविधा के लिए तरस रहे है वह रामपुर विस के विधायक नंदलाल का गृहक्षेत्र है। वह रामपुर से तीन बार विधायक चुने जा चुके है। लेकिन विडंबना है कि आज भी उनके गृहक्षेत्र में ग्रामीण पैसों के लेनदेन के लिए कोसों दूर जाते है। वहीं ये सबसे बड़ा सवाल है कि जब हर विभाग और सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि अब कोई भी लेनदेन कैशलेस होना चाहिए वहीं ऐसे क्षेत्र जहां पर बैंक ही नहीं है, व्यवस्था की सरेआम पोल खोल देते है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App