बासाधार में प्रशासन जनता के द्वार

By: Feb 18th, 2020 12:17 am

50 में से 40 समस्याओं का किया निपटारा, एसडीएम ठियोग केके शर्मा ने मुख्य रूप से की शिरकत

ठियोग –ठियोग विकास खंड की ग्राम पंचायत बासाधार में आयोजित प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में 50 शिकायतों में से 40 का निपटारा मौके पर ही किया गया, जबकि 10 अन्य शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास निपटारे के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में एसडीएम ठियोग केके शर्मा ने मुख्य रूप से शिरकत की। उन्होंने बासाधार पंचायत के अलावा यहां पर आए मुंडू, कुठार, टिक्कर आदि पंचायतों की जनता की समस्याओं को प्रमुखता के साथ सुना और उनका निपटारा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बिजली-पानी के अलावा सड़कों की खराब हालत का मुद्दा विषेश रूप से उठाया गया। जबकि इनके अलावा परिवहन व स्वास्थ्य क्षेत्र में खाली पदों को लेकर लोगों ने अपनी समस्याओं को कार्यक्रम के माध्यम से विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखा। इस दौरान क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति से संबंधित अनेक शिकायतें थी। आउटसोर्स स्कीमों के सही क्रियान्वयन न होने की बात सामने आई। इस कार्यक्रम में एसडीएम ठियोग केके शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को जल्द निपटारे के आदेश दिए। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों को जन-शिकायतों के निपटारे के लिए काफी उपयोगी बताया। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आम आदमी की समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर निपटाने को कहा। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर रंजना सूद ने बताया कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है। अब लगभग हर गांव में घरेलू गैस उपलब्ध करवा दिया गया है। बागबानी विभाग के अधिकारियों ने सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न उपदान योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग की योजनाओं के बारें बताया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार ठियोग अनिल सूद, एसडीओ आईपीएच नरेश कुमार, अधीक्षक ओपी खाची, कुठार पंचायत के उपप्रधान संजय माल्टा, मोहन चौहान समेत कई अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। एसडीएम ठियोग केके शर्मा ने प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के भाग लेने को कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App