बिजली की आंख-मिचौनी से पंचरुखी परेशान

By: Feb 21st, 2020 12:20 am

उपमंडल में सप्ताह से ठप बिजली व्यवस्था, बोर्ड अनजान

पंचरुखी – कभी तारें टूटी, कभी तकनीकी फाल्ट, कभी पीछे से गुल तो कभी स्टाफ  की कमी, यही बातें सुनने को मिलती हैं। जब पंचरुखी व आसपास के गांवों में रोजना बिजली व्यवस्था ठप हो जाती है। खमियाजा तो आम जनता को भुगतना पड़ जाता है, जो बिजली की आंख मिचौनी से काफी परेशान हैं। शायद अब वह दिन दूर नहीं, जब हर घर में जनेरेटर रखना जरूरी हो जाएगा। पंचरुखी उपमंडल के तहत लगभग एक सप्ताह से व्यवस्था चरमराई हुई है, जिसके चलते लोग जहां पेयजल समस्या से जूझने को मजबूर हो गए हैं। वहीं, परीक्षा के दिनों  बार-बार बिजली गुल होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई है, जबकि लघु उद्योगों में लगे लोगों का काम ठप पड़ जाता। विभाग व सरकार ने आज तक कोई खबर नहीं ली। विभाग जुगाड़ से व्यवस्था को चलाए हुए हैं, तो सरकार आश्वासनों व कागजों में सिमटकर रह गई है। हैरानी की बता है कि विभाग प्रभाव शालियों को तो नए पोल सहित तारें बिछा देते हैं, जबकि हजारों की व्यवस्था पुरानी तारों, पुराने ट्रांसफार्मरों सहित पुराने पोलों पर टिकी हुई है। उपमंडल के तहत कर्मचारियों की भारी कमी के चलते व्यवस्था बनाए रखने में विभाग असमर्थ है, जबकि किराए पर आने वाले ठेकेदार के लोग भी उचित ढंग से कार्य को अंजाम नहीं देते है। इस विषय में सहायक अभियंता पंचरुखी संजय मेहरा का कहना है कि दैहण में  33केवी लाइन में अंडर ग्राउंड फाल्ट आने से समस्या आई है, जबकि पंचरुखी को बैजनाथ व मारंडा से व्यवस्था की गई है व इसमें लोड बढ़ने से बिजली व्यवस्था में बार कट लग रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App