बिजली के खंभे पर करंट से झुलसा टीमेट

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

मरम्मत का काम करते समय केवी लाइन से लगा हाथ, हमीरपुर मेडिकल कालेज रैफर

हमीरपुर – उपमंडल बड़सर के तहत मरम्मत का काम कर रहे एक टीमेट को अचानक करंट लग गया। टीमेट का हाथ 11 केवी विद्युत लाइन से टकरा गया। इसके बाद उसे जोर का झटका लगा और व्यक्ति पोल से सीधे नीचे आ गिरा। हादसे में उसे सिर पर भी गहरी चोट लगी है। हैरत है कि कर्मी 11 केवी लाइन को टच करने के बाद झटके के साथ गिर गया। हालांकि इस लाइन से टच करते ही कर्मी पूरा झुलस भी सकता है। हादसे के बाद गंभीर हालत में टीमेट को बड़सर अस्पताल ले आया गया। यहां उपचार के बाद इसे मेडिकल कालेज हमीरपुर रैफर किया गया है। यहां पर इसका उपचार चल रहा है। सिर में चोट के चलते इसे हमीरपुर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार टीमेट शशि कुमार जोल से गारली रोड पर घनोह के पास काम कर रहा था। बिजली मरम्मत कार्य के दौरान टीमेट बिजली के खंभे पर चढ़कर कार्य कर रहा था। बिजली की सारी सप्लाई बंद नहीं की गई थी। काम के दौरान अचानक शशि कुमार का हाथ ऊपर से गुजर रही 11केवी की लाइन को छू गया। लाइन को छूते ही उसे जोरदार बिजली का झटका लगा तथा कर्मचारी पोल से सीधे नीचे आ गिरा। यह देखकर अन्य कर्मचारियों के होश उड़ गए। हादसे में इसके हाथ व सिर पर चोटें आई हैं। अधिशाषी अभियंता बिजली बोर्ड बड़सर वतन सिंह मेहला ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान यह हादसा हुआ है। घायल टीमेट का उपचार करवाया गया है। सिर में चोट लगने के कारण सीटी स्कैन के लिए उसे हमीरपुर मेडिकल कालेज रैफर किया गया है। उसके साथ बोर्ड के कमर्चारियों को भी भेजा गया है। उन्होंने बिजली बोर्ड के कर्मचारियों से आग्रह किया है कि मरम्मत कार्य के दौरान पूरी सावधानी बरतें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App