बिजली बंद

By: Feb 19th, 2020 12:10 am

सुंदरनगर, डैहर  –बिजली बोर्ड उपमंडल सलापड़ स्थित कांगू में 20 फरवरी को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ई. राजेश कुमार कौंडल ने बताया कि इस दौरान 11केवी एचटी, 33 केवी और 33 केवी उपकेंद्रों में जरूरी रखरखाव व मरम्मत कार्य किए जाने हैं, जिसके कारण 20 फरवरी को साढ़े नौ बजे से लेकर सायं पांच बजे तक बिजली बीबीएमबी सलापड़, कांगू, सलापड़, जडोल, सलवाणा, चामुक्खा टीहरा, घागणु, नालग, त्रिफालघाट, डैहर, नैहर, कसोल, बटवाड़ा, ध्वाल, सेरीकोठी, शलग, बलग ईलाके प्रभावित रहेंगे। उन्होंने इस दौरान सभी प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

सुंदरनगर। बिजली बोर्ड के उपकेंद्र उपमंडल सुंदरनगर के तहत 19 फरवरी को 11 केवी जैन फीडर के रखरखाव व जरूरी मरम्मत कार्य हेतु  प्रातः नौ से सायं छह बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता के जेई मनोज ठाकुर ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र में उपकेंद्र उपमंडल सुंदरनगर के विद्युत अनुभाग कलहोड अंतर्गत आने वाले सभी गांव कलाहोड, कपाही, मैरमसीत, धनेश्री, जुगाहन एवं जरल इत्यादि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

मंडी । 11 केवी खलियार पुरानी मंडी फीडर के तहत आने वाले क्षेत्र में पेड़ों की टहनियों को काटने, आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते 20 फरवरी को इस क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता ओपी शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के चलते मंडी शहर के पुरानी मंडी, गोल पौड़ी, छिपणू, लोअर समखेतर, खलियार, टिंबर डिपो, राधा स्वामी परिसर, कटौला रोड़, केंद्रीय विद्यालय, डीएवी स्कूल, ढांगसीधार, बाड़ी गुमाणू व लोअर बिजनी व इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App