बिजली बिलों में मिलेगी सबसिडी

By: Feb 25th, 2020 12:18 am

बंजार कालेज में आयोजित जागरूकमा कार्यक्रम में बोर्ड के संयुक्त निदेशक का खुलासा

कुल्लू-हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी घरेलु उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में राहत देने के लिए सबसिडी उपलब्ध करवाई जा रही है। यह जानकारी देते हुए बोर्ड के संयुक्त निदेशक अनुराग पराशर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी घरेलु उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में राहत देने के लिए 475 करोड़ की राशी उपलब्ध करवाई जा रही है। यह जानकारी राजकीय महाविद्यालय बंजार कुल्लू में एक जागरूकता बैठक के दौरान दी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी है, वहीं कर्तव्यों का पालन भी करना आवश्यक है। विद्युत से लाभों की जानकारी आम जनमानस तक पंहुचाने के लिए हिमाचल विद्युत नियामक द्वारा पब्लिक इंट्रेक्शन कार्यक्रम का निर्देश दिया गया है, जिसे बिजली बोर्ड द्वारा अक्षरत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत की बचत से जहां विद्युत जिलों में कमी लाई जा सकती है, वहीं प्रदेश के राजस्व में भी बढ़ोतरी होती है। उन्होंने सुबह और शाम के समय अधिक विद्यत भार होने के कारण इस दौरान बिजली के न्यायिक प्रयोग पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को अपना सही विद्युत भार बिजली बोर्ड को बताना होगा। उन्होंने उपभोक्ताओं द्वारा बिजली सुरक्षा के उपायों का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बेहतर सुचना प्रबंधन से ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। प्रदेश में उपभोक्ताओं को आनलाइन बिजली बिल देय करने की सुविधा प्रदान की जा रही है और कम्प्युट्रीकृत उपभोक्ता को आनलाइन माध्यम से बिजली का बिल देना चाहिए। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय बंजार कुल्लू के प्रिंसीपल डा. मनदीप सिंह ने बिजली बोर्ड द्वारा विद्यालय को महत्त्वपूर्ण जानकारी देने का धन्यवाद किया। अंग्रजी की प्रवक्ता डा. बीनिता द्वारा मंच का संचालन किया गया।  कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर डा. सुशील और डा. राजेश ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बिजली बोर्ड बंजार के सहायक अधियंता ईं तेज सिंह ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता बंजार ई. सुशील ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता गुसेनी ई. देव राज भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App