बिजली बोर्ड में रखे जाएं कर्मी

By: Feb 21st, 2020 12:01 am

यूनियन ने सरकार से उठाई मांग, बढ़ रहा काम का बोझ

नादौन – प्रदेश में नए डिवीजन व सर्किल खोलने के बजाय निम्न स्तर पर कर्मचारियों की भर्ती की जाए, ताकि बढ़ते हुए काम के बोझ से कर्मचारियों को कुछ राहत मिल सके और जनता को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति मुहैया करवाई जा सके। यह आग्रह हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से किया है। नादौन में यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी में नया डिवीजन खोलने की घोषणा की है, जबकि मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर नादौन और इतनी ही दूरी पर देहरा डिवीजन पहले से ही है। नए डिवीजन खोलने से मात्र अधिकारियों की फौज बढ़ेगी और बिजली बोर्ड लिमिटेड के ऊपर आर्थिक बोझ पड़ेगा, जबकि वर्तमान में विद्युत बोर्ड 1531.50 करोड़ से ज्यादा के वित्तीय घाटे से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि कभी बिजली बोर्ड में 43000 कर्मचारी व अधिकारी हुआ करते थे, आज मात्र 16000 रह गए हैं और औसतन 1500 कर्मचारी हर साल रिटायर भी हो रहे हैं। विभिन्न श्रेणियों के 5441 पद खाली चल रहे हैं, जबकि गत वर्षों में हजारों पद समाप्त किए जा चुके हैं। श्री खरवाड़ा ने कहा कि कर्मचारियों की कमी के चलते हालात बदतर होते जा रहे हैं और कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है। बिजली बोर्ड लिमिटेड अपने कर्मचारियों को जरूरी टी एंड पी, हैंड ग्लब्स, पौड़ी, मैग्गर, चैन पुली ब्लॉक, रेन सूट तक मुहैया नहीं करवा पा रहा है। काजा, रिकांगपियो जैसे जनजातीय क्षेत्रों में अपने कर्मचारियों को उत्तम श्रेणियों की स्नो किट्स देने के बजाय घटिया स्नो किट्स खरीद कर और मात्र 300 के जूते माइनस 30 डिग्री से नीचे के तापमान में काम करने के लिए मुहैया करवा कर कर्मचारियों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App