बिनवा के पोलिथीन से बनेगी ईंटें

नगर पंचायत सचिव प्रदीप दीक्षित की देखरेख में एक ट्राली प्लास्टिक निकाली, गीले कचरे से बनेगी कंपोस्ट खाद

बैजनाथ –हाल ही में बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत को पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा लगाए गए भारी जुर्माने के बाद और नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में  नियमित  रूप से सचिव  का  पदभार संभालने के बाद अब नगर पंचायत की सरगर्मियां  तेज हो गई हैं। नगर पंचायत के सचिव प्रदीप दीक्षित की देखरेख में जिस जगह पर बिनवा खड्ड में गंदगी डाली जा रही थी, वहीं से एक ट्रॉली पोलीथीन की भर कर निकाली गई है। सचिव ने बताया कि नगर पंचायत को मिली बेलिंग मशीन में  इसे डाल कर उसे क्रेश करके उसका बारीक कचरा बनाया जाएगा, जिससे बाद में ईंट बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अब नगर पंचायत में  गीले कचरे और सूखे कचरे को घरों से अलग-अलग उठाया जाएगा। गीले कचरे को पिट्स में डाल कर उसकी कंपोस्ट खाद बनाई जाएगी। अब वह  नगर पंचायत के हर वार्ड में लोगों से मिलकर उनकी समस्या का समाधान करेंगे। सचिव प्रदीप  ने वार्ड नंबर सात में पार्षद अनिता सूद के साथ वार्ड का दौरा किया और लोगों को आ रही समस्या के बारे में जानकारी हासिल की। नगर पंचायत के सचिव ने बताया कि उन्हें सभी पार्षदों के सहयोग की जरूरत है, जिसके कारण वह पिछले काफी समय से रुके कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को विभाग से जो बेलिंग मशीन मिली है, उसे जल्दी ही कहीं उपयुक्त स्थान  पर स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए सभी कर्मचारियों से जल्दी ही बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों हेतु धन की जरूरत होती है, जिसके लिए नगर पंचायत जल्दी ही नगर पंचायत में टैक्स लगाने की शुरुआत कर सकती है। सचिव  प्रदीप  दीक्षित ने बताया कि लोगों और पार्षदों के सहयोग से विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।