बिरला टैक्सटाइल्ज में जानी कामगारों की दिक्कतें

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

बीबीएन-बद्दी – कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 68वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बिरला टैक्सटाइल्ज में जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयेजन किया गया। शिविर में निगम के अपर आयुक्त एवं क्षेत्रीय निदेशक पीके नरूला ने उद्योग के कामगारों की इएसआईसी की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकरियां दी तथा साथ ही कामगारों को आ रही समस्याओं को भी मौके पर ही निवारण किया। उपनिदेशक पीबी गुरूंग ने कामगारों को ईएसआईसी के लाभों से अवगत करवाया व बताया कि हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में ऐसे ही शिविर पीके नरूला के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें हजारों कामगार शिविर का लाभ उठा रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुनील बोध ने बताया कि आज के शिविर में लगभग 300 कामगारों एवं उनके आश्रितों ने हिस्सा लेकर सेवा का लाभ उठाया, जिसमें उनकी सेहत की जांच भी की गई। कंपनी के एग्जीक्यूटिव प्रेजिडेंट राजीव गुप्ता तथा वाइस प्रेजिडेंट आरके शर्मा ने इस अवसर पर निगम के कार्यों की सराहना की व कहा कि ईएसआईसी को ऐसे कार्यक्रम बीच-बीच में करवाने चाहिए, ताकि उद्योग कामगारों को ईएसआईसी से मिलने वाले हकों की जानकारी के साथ स्वास्थ्य जांच भी होती रहे। इस अवसर पर ईएसआईसी के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी छेरिंग, शाखा प्रबंधक सुनील बौध, डा. पुनीत, मुख्य लिपिक हेमराज राणा व सन्नी मल्होत्रा भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App