बिलासपुर में होनहारों पर बरसे इनाम

By: Feb 18th, 2020 12:22 am

कालेज में सीएससीए सांस्कृतिक समारोह ‘तरंग‘की रही धूम, छात्रों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

बिलासपुर –महाविद्यालय बिलासपुर में सीएससीए सांस्कृतिक समारोह ‘तंरग‘ सोमवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश सोनी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। सर्वप्रथम कालेज सीएससीए अध्यक्ष मनोवृत्ती ने इस कार्यक्रम में पधारने के लिए मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि मुख्यातिथि भी इस महाविद्यालय के छात्र एवं शिक्षक रहें है जो हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इस उपलक्ष्य पर प्राचार्य राम कृष्ण ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि बतौर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश सोनी हमारे बीच मौजूद है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर महाविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में भाग ही नहीं लिया अपितु प्रदेश भाग में अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवाया। उन्होंने सीएससीए सांस्कृतिक समारोह ‘तंरग‘ के सफल आयोजन के लिए सीएससीए एवं आयोजन समिति का धन्यवाद किया। इस उपलक्ष्य पर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश शिक्षा स्कूल बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि कालेज में बतौर मुख्यातिथि आना मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि समाज व राष्ट्र निर्माण में शिक्षक का योगदान महत्त्वपूर्ण है और आज इस बात की बहुत आवश्यकता है कि शिक्षक उचित मार्गदर्शन कर छात्रों का चरित्र निमार्ण करे व सभ्य समाज के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। सीएससीए के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बुलाने के लिए कालेज एससीए का धन्यावाद किया। उन्होंने कहा कि वे इसी कालेज के छात्र हैं और बतौर मुख्यातिथि यहां आना मेरे लिए हर्ष का विषय है। सीएसीए कार्यक्रम में छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्यातिथि ने पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में कालेज प्रशासन ओएसए अध्यक्ष सुशील पुंडीर, पीटीए अध्यक्ष विक्रम ठाकुर एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App