बिलासपुर में 685 होनहारों को बांटे लैपटॉप

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

बिलासपुर – शिक्षा विभाग (उच्च) कार्यालय बिलासपुर के प्रागंण में बुधवार को मेधावी बच्चों को लैपटॉप बांटे गए। लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में सदर हलके के विधायक सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर जिला के शैक्षणिक सत्र 2017-18 के 685 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए। इसमें जमा दो के 165 विज्ञान विषय, 112 आर्ट्स, 39 कॉमर्स और 369 दसवीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थी शामिल हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का एक अहम और महत्त्वपूर्ण समय होता है। इस दौरान व्यक्ति केवल शिक्षा ही ग्रहण नहीं करता बल्कि अपने भीतर अनेकों प्रतिभाएं और गुणों को भी विकसित करता है जो कि भविष्य में उसका मार्गदर्शन करती है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा इस दौर में जो विद्यार्थी कड़ी मेहनत करता है। वहीं, भविष्य में अपना लक्ष्य प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है कि 685 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह सब विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का ही प्रतिफल है। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में भी इस प्रकार की मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए इस प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है ताकि उनको प्रोत्साहित किया जा सके और उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि की जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य है। विद्यार्थी इसी तरह कड़ी मेहनत करके मां-बाप, क्षेत्र तथा प्रदेश का नाम रोशन करें। वर्तमान में विद्यार्थी को सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी होना अति आवश्य। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जो लैपटॉप विद्यार्थियों को प्रदान किए जा रहे है वे न केवल शिक्षा बल्कि दिन प्रतिदिन बढ़ती तकनीकी से भी विद्यार्थी ज्ञान अर्जित कर सकेंगे। इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री आशीष ढि़ल्लों, मंडल महामंत्री प्यारेलाल चौधरी, पवन ठाकुर, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्रकाश धीमान, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुदर्शन कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई अजेश कुमार और जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अमृत महाजन के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App