बिलिंग में गिरा मानव परिंदा, मौत

टेंडम फ्लाइट के दौरान हादसा, को-पायलट की जान गई

बैजनाथ-पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व विख्यात घाटी बिलिंग में दुनिया भर से रोमांच के शौकीन जुटते हैं। हालांकि कई बार सैलानी और पायलट हवा के प्रतिकूल रुख या अपनी ही लापरवाही के चलते यहां अपनी जान भी गंवा बैठते है। ऐसा ही एक हादसा रविवार को पेश आया, जब एक नौजवान पैराग्लाइडिंग के दौरान गिर गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने रविवार देर शाम को अंधेरा होने के बावजूद शव को जंगल में ढूंढ निकाला, जबकि दूसरा पायलट सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार रविवार को टेंडम फ्लाइट के दौरनान पायलट के साथ बैठा को-पायलट गिर गया। इस हाइसे में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अक्षय (24) निवासी बरोट के रूप में हुई है, जबकि पायलट सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि रविवार को जैसे ही उन्होंने बिलिंग से उड़ान भरी तो हवा के दबाव के कारण उनकी दिशा बदल गई और उनका रुख बिलिंग के पीछे वाली पहाडि़यों की तरफ हो गया। ऐसे में संतुलन खोने के कारण को-पायलट बेकाबू होकर गिर गया। हादसे में को-पायलट अक्षय ग्लाइडर से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिली है कि दोनों युवक उड़ान की ट्रेनिंग ले रहे थे तथा दोनों ही छोटा भंगाल घाटी के  रहने वाले थे। हादसे की सूचने मिलते ही रेस्क्यू टीम बिलिंग की तरफ रवाना हो गई। वहीं, बैजनाथ से पुलिस दल भी रवाना हो गया है। उधर, थाना प्रभारी चिंत राम शर्मा ने बताया कि अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को दिक्कत आ रही थी, मगर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अक्षय के शव को ढूंढ निकाला, वहीं दूसरे पायलट को भी रेस्क्यू कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।