बीबीएन में निजी स्कूल बसों पर शिकंजा, 107 चालान काटे

By: Feb 19th, 2020 12:22 am

बीबीएन –औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में सुरक्षा इंतजामों के मसले पर बेपरवाह बने निजी स्कूलों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने विशेष मुहिम छेड़ते हुए स्कूली बसों में सुरक्षा इंतजामों को चुस्त दुरुस्त करने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। मंगलवार को पुलिस ने बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में निजी स्कूल बसों पर शिकंजा कसते हुए 107 चालान काटे और जुर्माना वसूला। पुलिस की इस कार्रवाई से मंगलवार को दिन भर निजी स्कूलों में हड़कंप मचा रहा। यहां उल्लेखनीय है कि हाल ही में बद्दी के निजी स्कूल की छात्रा के साथ बस में दुराचार का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले के बाद निजी स्कूलों की बसों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे। सोमवार को अभिभावकों ने भी प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की थी। इसी कड़ी में अब पुलिस जिला प्रशासन ने हरकत में आते हुए स्कूल बसों की चैकिंग शुरू की। इस दौरान पुलिस ने स्कूल बसों में निर्धारित मापदंडों के अनुसार जांच की। इस दौरान उन्होंने बस ड्राइवर की वर्दी, लाइसेंस, आरसी तथा अन्य कागजात चैक किए। पुलिस कप्तान रोहित मालपानी के दिशा-निर्देश पर उतरी टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में स्कूल बसों की चैकिंग की। इसमें बद्दी नया व पुराना बस स्टैंड, झाड़माजरी, बरोटीवाला, भुड्ड आदि क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने बिना सीट बैल्ट, बिना चालक वर्दी और अधूरे कागजात के चालान भी काटे। इनमें से कुछ बसों को बिना कागजात के जब्त भी किया गया है। इस अभियान में पुलिस ने स्कूल बसों में सीसीटीवी, महिला सहायिका, निर्धारित सीटों के अनुसार बच्चों को बैठाने आदि की व्यवस्था भी चैक की। उधर, पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से स्कूल प्रबंधकों में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधकों ने बसों में महिला सहायकों को भेजा। आशा की जा रही है कि आने वाले दिनों में स्कूल प्रबंधक सिर्फ पैसे कमाने के मकसद के पीछे न भागकर लोगों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बेहतर सुरक्षा भी प्रदान कर सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App