बीमारी की छुट्टी… सैलरी मिलती रहेगी

By: Feb 25th, 2020 12:20 am

ईएसआईसी रजिस्ट्रेशन पर आश्रितों का फ्री इलाज, पंजीकृत कामगार के लिए 70 फीसदी नकद वेतन देने का है प्रावधान

गगरेट –कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा कामगारों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थित एमबीडी प्रिंटोग्राफिक्स उद्योग में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कामगारों को मिलने वाली सुविधाओं के प्रति जागरूक किया गया। जबकि कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में डाक्टरों ने करीब डेढ़ सौ कामगारों के स्वास्थ्य की भी जांच की। कर्मचारी राज्य बीमा निगम के बद्दी कार्यालय से आए जन संपर्क अधिकारी चंद्र शेखर व शाखा कार्यालय मैहतपुर से आए शाखा प्रबंधक धर्मपाल ने कामगारों को जागरूक करते हुए कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा कामगारोंकी सुविधा के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम के साथ पंजीकृत कामगारों व उनके आश्रितों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का भी प्रावधान है। जबकि बीमारी के कारण अवकाश करने पर भी पंजीकृत कामगार को उस अवधि के लिए औसत दैनिक वेतन का सत्तर प्रतिशत नकद भुगतान करने का भी प्रावधान है। महिला कामगारों के लिए मातृत्व छुट्टियों के दौरान 26 सप्ताह  तक की छुट्टी पर भी बारह सप्ताह का शत-प्रतिशत वेतन के भुगतान का प्रावधान है। यही नहीं बल्कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम रोजगार के दौरान चोट लगने पर हुई मृत्यु के मामले में आश्रितजन के बीच नियत अनुपात में मासिक पेंशन का भुगतान भी करता है। इसके साथ ही पंजीकृत कामगारों की सेवानिवृति के बाद भी बीमाकृत व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा संचालित मेडिकल कालेजों में बीमाकृत व्यक्ति के बच्चों के लिए एमबीबीएस में दाखिले के लिए सीटें भी आरक्षित की गई हैं। इस दौरान लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में बीमाकृत कामगारों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई और उन्हें दवाएं भी निःशुल्क वितरित की गईं। इससे पहले उपमंडल औद्योगिक संघ के पदाधिकारियों ने संघ के महासचिव सुरेश शर्मा की अगवाई में यहां कर्मचारी राज्य बीमा निगम की अलग डिस्पेंसरी खोलने की मांग भी रखी। इस अवसर पर उपमंडल औद्योगिक संघ के महासचिव सुरेश शर्मा, एमबीडी उद्योग के प्रबंधक जगदीश डोगरा, तिगाकशा मेटेलिक्स के चंचल शर्मा, राकेश कालिया, संजय शर्मा, बलवंत सिंह तथा सिविल अस्पताल गगरेट के डाक्टर सुजाता व डा. हर्षा भी मौजूद थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App