बेटे को आशीर्वाद देने से पहले जनता से मिलेंगे नड्डा

By: Feb 24th, 2020 12:30 am

बिलासपुर – राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार यहां आ रहे  नड्डा अपने बड़े बेटे गिरीश नड्डा के शादी समारोह में शिरकत करने से पहले सोलन और झंडूता में प्रस्तावित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। नड्डा के जोरदार स्वागत अभिनंदन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। 27 फरवरी को सोलन में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम तय किया गया है, जबकि 28 फरवरी की सुबह हेलिकॉप्टर से नड्डा सीधे अपने गृह हलका झंडूता में तय किए गए नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, पार्टी अध्यक्ष राजीव बिंदल, मंत्रिगण व विधायक मौजूद रहेंगे। 29 फरवरी को विजयपुर में उनके बड़े बेटे गिरीश नड्डा के विवाह समारोह के उपलक्ष्य में धाम रखी गई है, जिसमें वर और वधु को आशीर्वाद देने के लिए मेहमान विजयपुर पहुंचेंगे। इन दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बड़े बेटे गिरीश नड्डा की शादी समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शादी की रस्में राजस्थान के पुष्कर में होंगी। 28 फरवरी को विजयपुर में बधु प्रवेश होगा और विवाह समारोह के उपलक्ष्य में धाम का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्रिगण, पार्टी अध्यक्ष समेत पड़ोसी राज्यों के नेताओं के पहुंचने की संभावना है। सोमवार को राजस्थान के पुष्कर में शादी की रस्में होंगी और इसके बाद सारा परिवार दिल्ली पहुंच जाएगा और फिर विजयपुर में धाम रखी है। छह मार्च को दिल्ली में शादी की रिसेप्शन रखी गई है, जिसमें महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व अन्य केंद्रीय व राज्य मंत्रियों संग पार्टी के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे और वर व बधु को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। बताया जा रहा है कि सिंगल रोड होने और वीवीआईपी व वीआईपी मूवमेंट के चलते विजयपुर आने व जाने के लिए ट्रैफिक रूट प्लान बनाया गया है। नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम के लिए विधायक जीतराम कटवाल ने हलके को नौ जोन में बांटकर बैठकें भी शुरू कर दी हैं। नड्डा झंडूता में स्थापित 105 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण करेंगे और इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय राज्य वित्त एवं कारपोरेट मंत्री अनुराग ठाकुर तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल संग अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान स्वागत को लेकर सेर से झंडूता तक रोड शो भी तय किया गया है।

सुन्हाणी हेलिपैड पर लैंड करेगा हेलिकॉप्टर

बिलासपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने बताया कि हालांकि जेपी नड्डा के बिलासपुर कार्यक्रम का आधिकारिक शेड्यूल अभी तक उनके पास नहीं आया है, लेकिन पुख्ता सूचना है कि वह 27 फरवरी को सोलन में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद रात्रि विश्राम शिमला में करेंगे और 28 फरवरी को सुबह हेलिकॉप्टर के जरिए सुन्हाणी हेलिपैड पर पहुंचेंगे, जहां उनका जिला भाजपा की ओर से भव्य स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App