बैंक अकाउंट ने पकड़वाया जाली सर्टिफिकेट का मास्टरमाइंड

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

पुलिस के ट्रैप में फंसा, सर्टिफिकेट देने से पहले एग्जाम लेते थे शातिर

घुमारवीं – साल 2013 में घटित बहुचर्चित जाली सर्टिफिकेट के मामले में पटना से गिरफ्तार मास्टरमांइड तक पहुंचने के लिए पुलिस को बैंक खाता सहारा बना। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए ट्रैप बिछा रखा था, जिसमें सालों से साइलेंट चल रहा यह मास्टरमांइड पुलिस गिरफ्त में आ सका। पुलिस जांच में अब तक खुलासा हुआ है कि ये लोग सर्टिफिकेट देने से पहले बकायदा एग्जाम लेते थे, ताकि कोई इन पर शक न कर सके। रिमांड के दौरान पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है, जिससे कई बातें सामने आ सकती है। जानकारी के मुताबिक जाली सर्टिफिकेट देने के 2013 के बहुचर्चित मामले के कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन इनका मास्टरमांइड तब से लेकर अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। पुलिस ने इसे गिरफ्तार करने के लिए ट्रैप बिछा रखा था। लेकिन, यह लगातार चकमा दे रहा था। घुमारवीं थाना की कमान एसएचओ राकेश रॉय के पास आने के बाद यह पुलिस  के जाल में फंस गया। पुलिस ने इसे बैंक खाते के सहारे तलाश लिया तथा पटना पहुंचकर इसे गिरफ्तार कर घुमारवीं ले आई। इससे अब तक गिरफ्त से बाहर चल रहा यह मास्टरमांइड भी पुलिस के हत्थे चढ़ सका। इससे घुमारवीं के जाली सर्टिफिकेट बहुचर्चित मामले में सभी लोग कानून के शिकंजे में आ चुके हैं। बताते चलें कि साल 2013 में पुलिस थाना घुमारवीं में एक शिक्षण संस्थान के खिलाफ जाली सर्टिफिकेट देने का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने शिक्षण संस्थान के सभी दस्तावेजों कब्जे में ले रखा था। उस दौरान जांच में आया था कि इस शिक्षण संस्थान से दिए जाने वाले प्रमाण पत्र दिल्ली बोर्ड के नाम से जारी किए जाते हैं। पुलिस ने इस मामले में जगह-जगह से पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। उस दौरान घुमारवीं पुलिस ने सर्टिफिकेट पर अंकित दिल्ली के पते पर दबिश दी, लेकिन आरोपी अपना कार्यालय बंद करके वहां से रफूचक्कर हो चुके थे। उसके बाद 2016 में एक महिला कर्मचारी के खिलाफ  भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। जांच में आया कि इस महिला ने भी जमा दो कक्षा का सर्टिफिकेट भी उसी संस्थान से मिला था। इसी मामले में अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहा बिहार राज्य के अमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। उधर डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने बताया कि जाली सर्टिफिकेट मामले में बिहार से गिरफ्तार अमित कुमार से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।

भराड़ी में महिला से की अश्लील बातें  

भराड़ी। थाना भराड़ी में एक महिला ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसके मोबाइल पर अश्लील बातें व अभद्र गाली-गलौज तथा जान से मार देने की शिकायत दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल फोन पर रात को कॉल की। उस व्यक्ति ने मोबाइल पर गाली-गलौज की तथा अश्लील बातें करने के अलावा जान से मार देने की धमकी देने लगा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने बताया कि थाना भराड़ी में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App