बैंक चोरी के आरोपी गिरफ्तार

By: Feb 28th, 2020 12:23 am

सहकारी बैंक की शाखा से साढ़े बीस हजार रुपए चुराकर ले गए थे नाबालिग

चंबा – हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की धरवाला शाखा की खिड़की तोड़कर साढे़ बाहर हजार रुपए की नगदी चुराने के मामले को पुलिस ने सुलझाते हुए दो आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने आरोपियों से बैंक परिसर से चोरी साढे़ बारह हजार रुपए की नकदी भी बरामद की है। वारदात को अंजाम देने के दोनों आरोपी नाबालिग बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को संरक्षण में लेने के बाद आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार, गैहरा पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि 25-26 फरवरी की मध्यरात्रि अज्ञात व्यक्ति ने धरवाला स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की खिड़की तोड़कर साढे़ बारह हजार रुपए चुरा लिए हैं। पुलिस ने इस संदर्भ में भरमौर पुलिस थाना में भादंसं की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी थी। पुलिस ने कड़ी मेहनत और गहन छानबीन के उपरांत चोरी के मामले में संलिप्त आरोपी को गुरुवार को पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने मामले में एक ओर साथी के शामिल होने की बात कही, जिस पर पुलिस ने मामले के दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपी नाबालिग पाए गए हैं। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बैंक परिसर में चोरी की वारदात के मामले में दो नाबालिग आरोपियों के पकडे़ जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को संरक्षण में लेने के बाद नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App