बैजनाथ में पहाड़ी तरानों का तड़का, खूब झूमे लोग

By: Feb 24th, 2020 12:23 am

पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में 70 कलाकारों ने दी दमदार प्रस्तुतियां

बैजनाथ –बैजनाथ में मनाए जा रहे पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली  कलाकारों के नाम रही। डुंगे नालुये पहाड़ी गीत से ख्याति अर्जित किए शिमला से आए विक्की राजटा के गाए इस गीत पर पंडाल में बैठे लोग झूम उठे।  इससे पहले जाने-माने गायक धीरज शर्मा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में शिव कैलाशों के बासी गीत से भोलेनाथ को याद किया। इसके बाद में तेरे नैन ,मेरे नैन लागे रे व पहाड़ी नाटिया पेश कर लोगों को खूब नचाया। इसके बाद जाने-माने गायक संजीव दीक्षित ने रफी साहब के दर्दे दिल दर्दे जिगर के बाद मश र पहाड़ी गाना पक्की करण का पक्की करण का’ कुणी  दीत्ता गड्डी दा किराया गुड्डू प्यारीए के साथ नाटिया पेश। इसके बाद करनैल राणा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में चंबे पतने दो बैडि़यां, पहाड़ दा बसना, काजो नैन मिलाए जिंदे मेरिए गाकर खूब तालियां बटोरी। इसके बाद विक्की राजटा ने  डूंगे नालुए गीत गाकर सभी को ठुमके लगाने पर मजबूर किया।  इसी के साथ आज लगभग 70 कलाकारों ने अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जो भी इस संध्या का रिकार्ड बन गया।

विधायक ने की बतौर विशेष अतिथि शिरकत

दूसरी सांस्कृतिक संध्या में जयसिंहपुर के विधायक रविंद्र धीमान ने बतौर विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर बैजनाथ के विधायक मुलखराज प्रेमी ने परंपरा को निभाते हुए शाल, टोपी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मेला समिति की अध्यक्ष छवि नांटा विशेष रूप में मौजूद रहीं। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भीखम कपूर भी विशेष रूप में उपस्थित रहे। इसी के साथ रविवार की दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली कलाकरों के नाम रही ।

तीसरी-अंतिम संध्या में ये-ये आएंगे

तीसरी अंतिम सांस्कृतिक संध्या पर सोमवार को जिलाधीश कांगड़ा एवं पुलिस अधीक्षक  बतौर मुख्यातिथि पधारेंगे। संध्या पर हरबंस अरोड़ा हास्य कलाकार व पायल ठाकुर, टीवी फेम कुमार साहिल, कृतिका तंवर, ऋषभ, चतुर्वेदी इंडियन, आइडल फेम बतौर कलाकार लोगों का  मनोरंजन करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App