बैजनाथ शिवरात्रि में ‘मितरां दा ना चलदा…’

By: Feb 26th, 2020 12:22 am

राज्य स्तरीय शिवरात्रि मेले के समापन पर मुख्यातिथि सांसद किशन कपूर ने की शिरकत, चंबा के काकू ने बांधा समां

बैजनाथ –शिव नगरी बैजनाथ में पिछले पांच दिनों से मनाए जा रहे राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया  इस मौके पर कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  इस मौके पर मुख्यातिथि ने सर्वप्रथम शिव मंदिर बैजनाथ में पांच दिनों से चल रहे हवन में हिस्सा लेकर  पूर्ण आहुति डाली व भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। मेला मैदान में पहुंचने पर सांसद किशन कपूर व  विधायक मुलखराज प्रेमी का मेला समिति की अध्यक्ष छवि नांटा ने शाल, टोपी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने मंडल अध्यक्ष भीखम कपूर को भी सम्मानित किया।  इस मौके पर मुख्यातिथि ने स्मारिका एवं कैलेंडर का विमोचन किया। समापन समारोह पर  बाहर से आए  कलाकारों  द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। इस मौके पर चंबा से आए कलाकार काकूराम ठाकुर ने मित्रां दा ना चलदा, मझेरना की आकांक्षा ने बेहतरीन गाने पेश किए। बैजनाथ के राजीव दीक्षित ने आज जाने की जिद न करो  व अरविंद ने खाई के पान बनारस वाला पेश किए। वहीं, किशन कपूर ने पिछले पांच दिनों से चल रहे मेले के समापन पर झंडा उतारने की रस्में भी निभाईं। वहीं, इस मेले में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने वालों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भीखम कपूर के साथ दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद थे।  इस मौके पर किशन कपूर ने मेले के सफल आयोजन पर विधायक मुलखराज प्रेमी व मंडल अध्यक्ष भीखम कपूर व एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा को बधाई दी। इस मौके पर किशन कपूर ने अपनी ऐच्छिक निधि से भाजपा मंडल बैजनाथ को 15 लाख व मेला समिति को 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक मुलखराज प्रेमी ने सभी को मेले के  सफल आयोजन के लिए बधाई दी। मेला समिति की अध्यक्ष एसडीएम बैजनाथ व समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी बधाई दी।

मंच पर नाचे सांसद किशन कपूर-विधायक मुलख राज

समापन समारोह में पधारे सांसद किशन कपूर व विधायक मुलखराज प्रेमी को गायक काकू ठाकुर ने भोले नाथ के भजन पर मंच पर बुलाकर डांस करवाया। इसके अलावा मझैरना निवासी अकांक्षा शर्मा ने  जुगनी गाने से शुरुआत की व कई बेहतरीन गाने गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App