भक्तों से पूछताछ पर गरमाया सदन

By: Feb 28th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – करतारपुर गुरुद्वारा दर्शन करके लौटे श्रद्धालुओं से पूछताछ किए जाने के विरोध में गुरुवार को आम आदमी पार्टी तथा शिरोमणि अकाली दल ने विधानसभा से बहिर्गमन कर दिया। सदन में यह मुद्दा शिअद विधायक दल के नेता शरनजीत सिंह ढिल्लों ने उठाते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस ने श्रद्धालुओं से डेरा बाबा नानक इलाके के धारीवाल थाने में पूछताछ की, जिससे लोगों में डर का माहौल है। करतारपुर कोरीडोर को लेकर सरकार के इरादे नेक नहीं लगते। इसलिए मुख्यमंत्री या कोई मंत्री इसका आश्वासन दे कि श्रद्धालुओं से पूछताछ करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो तथा ऐसी घटना निकट भविष्य में नहीं होनी चाहिए। उनके सवाल के जवाब में जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सरकार की ओर से जवाब तो दिया, लेकिन उनके जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए वेल में इकट्ठे हो गए तथा वाकआउट कर गए। बता दें कि करतारपुर मुद्दे पर पिछले कई दिन से प्रदेश की राजनीति इन दिनों गर्माई हुई है। हाल में डीजीपी दिनकर गुप्ता के बयान पर भड़के विपक्ष ने उनके तत्काल निलंबन तक की मांग कर डाली। आप ने भी गुरुवार को करतारपुर मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए श्रद्धालुओं की गई पूछताछ की निंदा करते हुए इसका ठीकरा अमरिंदर सरकार पर फोड़ा। उन्होंने डीजीपी दिनकर गुप्ता के निलंबन की पहले भी मांग की थी और वह इसी मांग पर अड़े हुए हैं। उन्होंने इसके विरोध में सदन का बहिर्गमन किया।

डीजीपी को तलब करें सीएम

आप सदस्य कंवर संधू ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले में डीजीपी को तलब करके पूछताछ करनी चाहिए। श्री रंधावा ने इस मामले में खुफिया एजेंसियां तथा केंद्र की चाल बताते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा कभी नहीं चाहती कि करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं को डराया जाए। विपक्ष की इस बात से वे सहमत नहीं कि पंजाब सरकार करतारपुर जाने वालों को डरा रही है, जिससे वे दर्शनों के लिए जाए नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App