भरमौर में विकास कार्यों पर खर्च होंगे करोड़ों

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक में 14वें वित्तायोग का शेल्फ जारी, अबसेंट अधिकारियों से प्रतिनिधि नाराज़

भरमौर – पंचायत समिति भरमौर की त्रैमासिक बैठक मिनी सचिवालय के सभागार में पंचायत समिति की अध्यक्ष नीलम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें सर्वसम्मति से वर्ष 2020-21 के लिए मनरेगा के तहत भरमौर उपमंडल की 29 ग्राम पंचायतों में करवाए जाने वाले 1984 विभिन्न विकासात्मक कार्यों का 36 करोड़ 89 लाख 80 हजार की धनराशि का शेल्फ अनुमोदित किया गया। इसके साथ 14वें वित्तायोग के तहत 338 विकासात्मक कार्यों के लिए चार करोड़ 53 लाख 73 हजार की धनराशि का शेल्फ भी अनुमोदित किया गया। बैठक के दौरान पंचायत निरीक्षक भरमौर सुनील ने गत बैठक के फैसलों पर अमल में लाई गई कार्रवाई की जानकारी दी।बैठक के दौरान पंचायत समिति अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की गैर-हाजिरी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की गैर मौजूदगी से ग्रामीण विकास के कई मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाती है। उन्होंने एडीएम भरमौर से बैठक से गैर हाजिर अधिकारियों से जवाब तलब करने का आग्रह किया। इस पर खंड विकास अधिकारी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बैठक में भरमौर उपमंडल में ठोस और तरल कचरे तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उचित निस्तारण पर भी चर्चा की गई। इस परिपेक्ष्य में कलस्टर वाइज ग्राम पंचायत भरमौर, सचुईं, प्रंघाला और घरेड़ ग्राम पंचायत को चिन्हित किया गया है। इसमें भरमौर ग्राम पंचायत भरमौर के प्रधान को अध्यक्ष तथा अन्य तीन पंचायतों के प्रधानों को सदस्य बनाया गया। विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर लोक निर्माण, जल शक्ति, स्वास्थ्य, वन, कृषि तथा उद्यान विभाग को शामिल किया गया है। यह सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कचरे के उचित निस्तारण हेतु प्रभावशाली तरीके से कार्य निष्पादित करेंगे। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा अपने वार्डों से संबंधित अनेक विकासात्मक कार्यों के बारे में चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों से लंबित पड़े कार्यों को जल्द निष्पादित करने का आग्रह किया गया। बैठक में होली-न्याग्रां मार्ग की हालत सुधारने, बजोल में बिजली और उलासां पंचायत में पेयजल आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को पेश आ रही दिक्कतों का मामला भी संबंधित विभाग के ध्यान में लाया गया। इसके अतिरिक्त प्रशासन से मांग की गई कि भरमौर उपमंडल में सेब के सीजन के दौरान सेब की पेटियों के ढुलान के लिए घोड़े और खच्चरों की अतिरिक्त व्यवस्था कर उनके ढुलाई के दाम भी निर्धारित किए जाएं। बैठक में पंचायत समिति उपाध्यक्ष अरुण कुमार, पंचायत समिति सदस्य अनूप कुमार, सोहन लाल, कुंज लाल, सपना देवी,  नरेंद्र कुमार, डूमना राम, रितु देवी, प्रवीणा देवी, शीला देवी, रीना देवी, रेंज आफिसर रामलोक, सब डिविजनल आयुर्वेदिक मेडिकल आफिसर डा. अनिल गर्ग, विषय वस्तु विशेषज्ञ रामचंद, तहसील कल्याण अधिकारी विकास व अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App